जल्द लॉन्च होने वाली है Poco X7 5G की धमाकेदार सीरीज, मिल जाएंगे अनोखे फीचर्स
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नये साल में जल्द ही पोको की धमाकेदार (Poco x7 5g)सीरीज मार्केट में लॉन्च होने जा रही है। इसमें कई एडवांस फीचर भी मिलने वाले हैं। इसमें दमदार और पावरफुल बैटरी भी आपको मिल जाएगी। ये फोन चिपसेट से लैस होगा। आइए जानते हैं कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करेगी। जानते है फोन की कीमत से लेकर फीचर की जानकारी खबर में।
Poco X7 5G Series में 8400 अल्ट्रा चिपसेट
पॉपुलर मोबाइल फोन ब्रांड पोको, इंडिया में नई स्मार्टफोन (Poco x7 pro 5g ki launching)लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की एक तरफ से एक्स (पहले ट्विटर) पर कंफर्म किया गया है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट है। Poco X7 Pro 5G में दिया जाएगा। पहले दावा किया गया था कि Poco X7 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है। जानकारी के अनुसार Poco X7 Pro 5G में बेस मॉडल यानी Poco X7 5G में आपको काफी बेहतरीन कलर मिलने वाले है। ये फोन सिल्वर और ग्रीन कलर (Poco x7 pro 5g ka coloures)ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की लुक इतनी शानदार हैं कि ग्राहक भी इसे खरीदने से पीछे नहीं हटने वाले है। भारत में इस फोन का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है।
Poco X7 5G Series का शानदार कैमरा फीचर्स
Poco X7 Pro 5G में कैमरा फीचर (Poco X7 5G Series ke features)की बात करते हैं तो इसमें 20MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। ग्राहक अपनी पंसद के हिसाब से फोन के कलर स्लेक्ट कर सकते हैं। वहीं फोन के कलर के बारे में बात करते हैं तो ये ब्लैक और ग्रीन कलर वे में भी पेश किया जा सकता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार Poco X7 5G सीरीज के स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा (Poco X7 5G Series ka camera)मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस फोन के प्रो वर्जन में Sony का कैमरा मिल सकतो है। जो IMX882 का हो सकता है। अपने आप में ये दोना स्मार्टफोन एक से बढकर एक है। Poco X7 5G फोन को IP68-रेटिंग के मिल सकती है। जो इस धूल मिट्टी से बचाए रखने में मदद करेगा।
जानें कब होगा Poco X7 5G Series लॉन्च
Poco X7 5G में आपको डिस्प्ले से लेकर बैटरी भी पावरफुल मिल सकती है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिलने की संभावना है। ये फोन 6.67 इंच, 120Hz AMOLED 1.5K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन की बैटरी (Poco X7 5G Series ki battrey)को लेकर बात की जाए तो पोको X7 में 5,110mAh की दमदार बैटरी है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 90W वाट का चार्जर है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह भी बता दें कि इन फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। ये स्मार्टफोन 9 जनवरी 2025 को मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले है। साथ ही फोन की कीमत का भी खुलासा होगा।