Orient Electric Geyser Review : 10 हजार से भी कम बजट में खरीदे ये बेस्ट गीजर, मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ठंड के मौसम में हर घर में गर्म पानी का यूज भी बढ़ जाता है। ऐसे में आप भी अपने घर के गीजर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Orient Electric Geyser आपके लिए बेस्ट हो सकता है। ये गीजर आपको 10 हजार रुपये से(Orient Electric Enamour Prime Geyser) कम में मिल जाएगा। इस गीजर की कैपेसिटी महज 15 लीटर तक की है। जो आपकी गर्म पानी की जरूरत को बखूबी पूरा कर देता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यस से।
एक बार में कितना लीटर पानी करता है गर्म
इन दिनों में इस गीजर इस गीजर की बिक्री बढ़ रही है। अगर आप भी इस गीजर की खरीद करने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि ये गीजर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर दिए है।ऐसे में इसके लीकेज हुआ ना करंट लगने जैसी दिक्कत भी नहीं मिलती है। आप इस गीजर में आप एक बार में 15 लीटर (Orient Geyser ka water tank)पानी को गर्म कर सकते हैं। जिसके जरिए एक बार में 4-5 लोग आसानी से नहा सकते हैं। अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो ये गीजर आपके लिए सही है। इसमें ग्लास-लाइन टैंक मिल रहा है। कंपनी ने इस गीजर में सेफ्टी फीचर (Orient Geyser ke features)का यूज किया है। कम कीमत में हीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस गीजर की कैपेसिटी 15 लीटर में मिल जाता है।
गीजर पर मिलने वाली वारंटी और कीमत
इस गीजर को आप कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। कंपनी इसके टैंक पर आपको 7 साल, 3 साल की हीटिंग एलिमेंट और 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी ऑफर कर रही है। अगर गीजर खरीदने के बाद इसमें कोई दिक्क्त आती है तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कस्टमर केयर से इस बारे में बात कर सकते हैं। इसे आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। ये गीजर 8,799 रुपये में खरीदने को मिल रहा है।
बिजली खर्च को करें कम
इस गीजर को चलने के लिए 220-240V वोल्टेज की जरूरत होती है। वहीं ये गीजर काफी स्पीड (Orient Geyser ki speed)से पानी गर्म कर सकता है, ऐसे में ये बिजली के खर्चे को भी कम करता है। जबिक ये 2000W इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता है।
5 में से 4 रेटिंग
ये गीजर उन लोगों के लिए सही साबित हो सकता है। जो लोगा कम बजट में गीजर की तलाश कर रहे थे। अगर कंपनी चाहे तो इस गीजर को थोड़ा और अपग्रेड कर सकती है। इस गीजर में आप लोगो को 5 में से 4 रेटिंग (Orient Geyser ki rating)भी मिल रही है। कम कीमत में इसमें आपको सेफ्टी फीचर मिल रहे हैं। जो आप लोगो के लिए बेस्ट हो सकते हैं।
गीजर में एडवांस सेफ्टी फीचर
इस गीजर में एडवांस सेफ्टी फीचर दिए हैं, इसमें आपको ग्रीन और रेड कलर इंडीकेटर भी मिल रहे है, इससे आपका नुकसान होने से बच जाता है, पानी गर्म होने पर ये इंडिकेट कर देता है। इस गीजर की सबसे अच्छी बात ये है कि ये कम समय में आपको ज्यादा पानी गर्म कर के दे सकता है। इसमें आपको टेंपरेचर कस्टमाइज करने का ऑप्शन (Temperature customize option)मिलता है, अपनी जरूरत के हिसाब से टेंपरेचर एडजस्ट कर सकते हैं। मैक्सिमम से मिनिमम मोड सेट करने का ऑप्शन दिया गया है।