Movie prime

Orient Electric Geyser : मामूली सी कीमत में घर लें आए जबरदस्त इलेक्ट्रिक गीजर, चेक करें डिटेल

Orient Geyser Review : ठंड की शुरुआत हो चुकी है और अब ज्यादातर घरों में गर्म पानी का यूज भी शुरू हो चुका है। तो ऐसे में हर कोई  अपने घर में एक गीजर लगवाने के लिए सोचता  हैं। हम  आपके लिए बेहद ही कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक गीजर की जानकारी सामने लेकर आए हैं। जिसे आप कम कीमत में खरीद कर घर लें जा सकते हैं। आइए जानते हैं गीजर की अन्य डिटेल खबर में। 

 
Orient Electric Geyser : मामूली सी कीमत में घर लें आए जबरदस्त इलेक्ट्रिक गीजर, चेक करें डिटेल

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  आप भी अपने घर के जरूरी कामों  के लिए कम कीमत में  गीजर (Orient Electric Geyser )खरीदने का सोच रहे हैं तो ये  ऑप्शन आपके लिए बेस्ट  साबित हो सकता है। हम आपको बता दें की आप 10 हजार रुपये से भी  कीमत में 15 लीटर का गीजर खरीद सकते हैं। लेकिन इसे खरीदने से पहले  आप  इस खबर के माध्यम से एक बार  इस गीजर की जानकारी जरूर लें। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

 


ओरिएंट इलेक्ट्रिक गीजर का शानदार डिजाइन

 


Orient Electric Enamour Prime Geyser देखने में काफी शानदार गीजर है। ये तीन 10, 15 और 25 लीटर टैंक ऑप्शन (Orient Electric Geyser coloures )में मार्केट में आपको मिल जाता है। इसकी शेप चोकोर है लेकिन इस गीजर के कॉर्नर राउंड शेप में है। इसकी बॉडी मजबूत होने के साथ ही , शॉकप्रूफ, स्प्लैश प्रूफ और हाई स्ट्रेंथ पॉलिमर बॉडी के साथ आपको मिल जाता है। हम आपको बता दें की यह गीजर मार्केट में दो कलर ऑप्शन में आया है,  व्हाइट और ग्रे कलर ।ये वाटर गीजर कॉम्पैक्ट साइज है, ओवरऑल डिजाइन की बात करें, ये पुराने बड़े गीजर की तुलना में काफी यूनिक और अच्छा दिखाई देता है।

मैक्सिमम से मिनिमम मोड

 
इस गीजर की सबसे  खास बात ये है कि ये कम समय में आपको ज्यादा पानी गर्म करने की पावर रखता है।  इस गीजर में आपको टेंपरेचर कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी  मिल जाता है। गीजर में आपको मैक्सिमम से मिनिमम मोड सेट करने का ऑप्शन दिया गया है।  अपनी आप पानी की जरूरत के हिसाब से टेंपरेचर सेट  कर सकते हैं। इस गीजर में एडवांस सेफ्टी फीचर (Orient Electric Geyser colours orfeatures)भी  दिए  हैं, इसमें आपको ग्रीन और रेड कलर इंडीकेटर भी मिल रहे है, इससे आपका नुकसान होने से बच जाता है, पानी गर्म होने पर ये इंडिकेट कर देता है। 

एक बार में कितना पानी करेगा गर्म 


इन दिनों में इस गीजर के अंदर हमें कोई परेशानी नहीं आई, ना इसमें लीकेज हुआ ना करंट लगने जैसी दिक्कत हुई। इस गीजर में आप एक बार में 15 लीटर पानी को गर्म कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो एक बार में 4-5 लोगों के नहाने का जुगाड़ हो जाता  है। ये गीजर ग्लास-लाइन टैंक के साथ आपको मिल जाता है।  इसमें सेफ्टी फीचर्स (Orient Electric Geyser features)का भी ध्यान रखा गया है। हीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस गीजर की कैपेसिटी 15 लीटर है।

 इतनी मिल रही वारंटी 


वारंटी(Orient Electric Geyser par milne wali warenty) की बात करें तो कंपनी इसके टैंक पर आपको 7 साल, 3 साल की हीटिंग एलिमेंट और 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी दे रही है। गीजर खरीदने  के बाद कोई भी परेशानी आती है तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कस्टमर केयर से बात  कर सकते हैं। इस गीजर को आप कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद भी  सकते हैं।  गीजर की कीमत की बात करें तो ये आपको  लगभग 8,799 रुपये में मिल रहा है।

220-240V वोल्टेज 


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की यह गीजर काफी स्पीड (Orient Electric Geyser capecity)से पानी गर्म करता है, इस गीजर को चलने के लिए 220-240V वोल्टेज की जरूरत होती है जबिक ये 2000W इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता है इससे आपकी बिजली का खर्चा भी कम आता है। आप अपने कुछ पैंसो की भी बचत कर सकते हैं। 

खरीदना चाहिए या नहीं  


अगर आप कम कीमत (Orient Electric Geyser ki keemat)में गीजर लेने के बारे में विचार कर रहे है तो यह गीजर  आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ये गीजर उन लोगों के लिए सही साबित हो सकता है। अगर कंपनी चाहे तो इस गीजर को थोड़ा और अपग्रेड कर सकती है। हम इस गीजर को 5 में से 4 रेटिंग दे रहे हैं। गीजर को कम कीमत में खरीद कर आप घर ले जा सकते हैं।