oppo new smart phone : जल्द लॉन्च होगा Oppo का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले लीक हुए फीचर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और ऐसे में बेहतरीन कैमरा फोन खरीदने का बना रहे हैं। हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ओपो कंपनी धांसू फोन की लॉन्चिंग की तैयारी में लगी हुई है। इसमें कई एडवांस फीचर (oppo foldable smartphone ke features)कंपनी ने ऐड किए है। माना जा रहा है आने वाला ये स्मार्टफोन बेहद ही स्लिम और फोल्डेबल फोन है। अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो जान लें इस फोन की कीमत से लेकर फीचर तक की जानकारी खबर के माध्यम से।
फोल्डेबल फोन Find N5 की जानें कब होगी लॉन्चिंग
फरवरी 2025 में Oppo अपने फोल्डेबल फोन Find N5 को दुनिया के सामने पेश कर सकती है। बता दे कि लॉन्चिंग से पहले फोन के फीचर लीक हुए है। Oppo Find N5 में आप लोगो को कई फीचर मिलने वाले हैं। इसके अलावा, Weibo पर फोन की एक और इमेज सामने आई है। Find N5 दुनिया के सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च होने वाला है। लीक हुई जानकारी के अनुसार पुराने मॉडल Oppo Find N3 से ये फोन काफी बेहतरीन हो सकता है। कंपनी ने इस फोन में हजारो फीचर ( Oppo Find N5 foldable smartphone ke features)ऐड किए हैं।
फोल्डेबल फोन Find N5 में मिलेंगे कई बदलाव
जानकारी के मुताबिक, फोन के कैमरा सेंसर की प्लेसमेंट में यहां कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा हैं कि आने वाला ये फोन कैमरा सेंसर प्लेसमेंट में वैसा ही रहने वाला हैं जैसा की OnePlus 13 में दिया गया था। कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश बॉटम राइट कॉर्नर में दिया गया है। फोन में आपको ऊपर की साइड राइट कॉर्नर में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा(Oppo Find N5 ka camera) मिल सकता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार ये फोन 4mm की मोटाई के साथ आ सकता है। वहीं ये फोन , फोल्डेबल स्थिति में 9mm मोटाई के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसा ही नहीं भारत में फोल्डेबल फोन को भी बेहद पंसद किया जाता है।
फोल्डेबल फोन Find N5 के शानदार फीचर्स
कंपनी फोन टाइटेनियम बिल्ड के साथ लॉन्च(Oppo Find N5 ki lauching ) कर सकती है। फोन में फीचर और स्पेसिफिकेशंस की बात करते हैं तो ये फोन ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर करेंगा। फोन में IPX8 रेटिंग देखने को मिल सकती है। जो फोन को पानी और डस्ट से बचाए रखने के लिए दी जाएगी। ये फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। इस फोन की बैटरी 5,700mAh की होगी। जो 50W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है।
फोन में शानदार कैमरा
इसमें आपको 2K रिजॉल्यूशन भी मिल सकता है। फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है। वहीं इसमें 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी शामिल किया गया है। जो 3X ऑप्टिकल जूम फीचर में आ सकता है। फोन में इसके अलावा ही आपको कई फीचर भी मिल सकते हैं। अगर आप इसे खरीद कर अपना बना लेते हैं तो इस फोन की खरीद आपके लिए बेस्ट हो सकती है। कंपनी का कहना हैं कि फोन की लॉन्चिंग के समय ही इस फोन की कीमत तय की जाएगी। लेकिन ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि कंपनी इसे मिड-रेंज में लॉन्च कर सकती हैं। कम कीमत (Oppo Find N5 price in india)में इसमें ग्राहकों को कई फीचर मिल सकते हैं।