Honda Amaze खरीदने का हाथ से जानें ना दे सुनहरा मौका, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा
Trending khabar TV (ब्यूरो) : होंडा ने अपनी नई अमेज मार्केट में लॉन्च (honda amaze facelift)कर दी है। लेकिन अब आप इस कार को बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। क्योंकि कंपनी ने इस कार के दाम काफी कम कर दिए हैं। वहीं इस कार मिलने वाले ऑफर का फायदा आप जनवरी के लास्ट तक उठा सकते हैं क्योंकि उसके बाद कंपनी की इस कार की कीमत में बढोतरी कर दी जाएगी। आइए जानते हैं कार के इंजन से लेकर फीचर खबर में।
नई होंडा अमेज के वेरिएंट की कीमत
कंपनी ने नई होंडा अमेज को V, VX और ZX वेरिएंट में ऑफर दिया है। वहीं कार की कीमत(honda amaze facelift ki keemat) के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। नई अमेज की खरीद करने पर कंपनी इस कार पर 10 साल तक की वारंटी भी दे रही है। इसमें आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिल रही है। वहीं अगर आप चाहते हैं तो इस कार पर मिलने वाली वांरटी को आप 7 साल (honda amaze facelift par kitni milegi varenty)तक आगे भी बढ़ा सकते हैं। कार में आपको कई फीचर भी मिल रहे हैं। इसका इंजन दमदार है।
कार की शानदार माइलेज
नई जेनरेशन अमेज में ग्राहाकों को मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन (honda amaze facelift ka engine)दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। वहीं कार की माइलेज के बारे में बात करते हैं तो इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और CVT से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज (honda amaze facelift ki mailege)मिलेगी। कार में लगा ये इंजन बेहद स्मूथ है। सिटी और हाईवे पर से कार खूब दौड़ लगाती है खराब रास्तों को ये कार आसानी से पार कर जाती है।
झोला भरभर के मिल रहे सेफ्टी फीचर्स
नई अमेज में सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट है। ये कार ग्राहकों को भरभर के झोला फीचर(honda amaze facelift ke features) ऑफर कर रही है। सेफ्टी के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, 6 एयरबैग, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, , रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड जैसे फीचर दिए गए है। कंपनी का कहना हैं कि कार में जो फीचरा दिए गए हैं वह पहले किसी भी कार में नहीं दिए। इतना ही नहीं इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है। कार की स्क्रीन भी काफी शानदार है। इसमें स्क्रीन जैसे कई फीचर्स शाामिल किए गए है।
नई अमेज में टच स्क्रीन डिस्प्ले
कार में आपको 15 इंच के बड़े टायर(honda amaze facelift ke tayres) मिल रहे हैं जिसके कारण ये कार हाइवे और सीटी में दौड़ लगाती नजर आती है। फीचर की जानकारी लेते हैं तो इसमें आपको 7 इंच TFT डिस्प्ले टच स्क्रीन जैसे शानदा मिल रहे हैं। इसमें सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, Led प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर और फ्लोटिंग जैसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राहक भी कार के फीचर देखकर मदहौश हुए जा रहे हैं। कम कीमत (honda amaze facelift ke price)में ये कार आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकती है। यह भी जान ले कि कार पर मिलने वाला डिस्काउंट को फायदा ग्राहक 31 जनवरी तक ही ले सकते हैं उसके बाद इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।