OnePlus 13 Series Price Leak : जल्द ही लॉन्च होगी OnePlus 13 सीरीज, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स की जानकारी
OnePlus 13 Series Price Leak : वनप्लस का फोन पंसद करते हैं और कम कीमत (OnePlus 13 Series Price)में स्मार्टफोन खरीद कर घर लाने के बारे में मन बना रहे हैं। तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाएं हैं। जल्द ही मार्केट में वनप्लस सीरीज धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं । आइए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर फीचर की जानकारी खबर में।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नये साल में अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी जल्द ही OnePlus 13 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च (OnePlus 13 Series Launch in India) करने वाली है। यह सीरीज जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च होगी। इन सीरीज में आपको दमदार बैटरी दी जा रही हैं। साथ ही आपको इसमें AI फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी इस सीरीज में आपको क्या कुछ खास दे रही है। जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।
OnePlus 13 की कीमत
कंपनी के अनुसार वनप्लस 13 की कीमत भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। हाल ही में लीक हुई रिर्पाट के मुताबिक वनप्लस 13 की कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है। माना जा रहा हैं कि फोन दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च(OnePlus 13 Snapdragon 8 Elite Processor) किया जा सकता है। ध्याान देने योग्य बात यह है कि पिछले OnePlus 12 को भी 12GB + 256GB और 16GB + 512GB ऑप्शन में पेश किया गया था, जिसके पहले वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपये से शुरू की गई थी और दूसरे की फोन की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है।
OnePlus 13R की कीमत
जानकारी के अनुसार OnePlus 13R सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाने वाला है। इसमे आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं कंपनी ने OnePlus 12R को 8GB + 128GB और 16GB + 256GB ऑप्शन में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत (OnePlus 13 India Price) 39,999 रुपये और 45,999 रुपये थी। बाद में 42,999 रुपये में एक 8GB + 256GB वैरिएंट भी पेश किया गया। माना जा रहा हैं कि लॉन्च होाने के बाद OnePlus 13R की कीमत 45,990 रुपये से शुरू की जा सकती है। वहीं इसमें फीचर की बात करते हैं तो इसमें कंपनी ने एडवांस फीचर ऐड किए है। ऐसा ही नहीं ग्राहको को भी ये फोन काफी पंसद आने वाला है।
OnePlus 13 सीरीज के खास फीचर्स
फोन में मिलने वाले फीचर (OnePlus 13R Features and Price) को लेकर बात करते हैं तो आने वाले वनप्लस 13 को भारत में आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाने वाला है। इनका कलर और लुक इतना(OnePlus 13 Series Design and Colors) कमाल का हैं कि जिसे देख ग्राहको के भी होश उड़ जाएंगे। जबकि वनप्लस 13R एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर शेड्स में आने वाला है। लॉन्चिंग होने के बाद ही फोन अमेजन पर खरीद के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। दोनो ही फोन अपने आप में बेस्ट स्मार्टफोन हैं।
OnePlus 13 सीरीज में मिलेगी 6,000mAh की दमदार बैटरी
कंपनी इन दोनो फोन को हेवी प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने वाली है। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर (OnePlus 13R Snapdragon 8 Gen 3 Features) देखने को मिलने वाला है। वहीं दूसरी तरफ वनप्लस 13आर भी मुकाबले मे पीछे नहीं हैं इस फोन में तो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC का यूज किया गया है। इनमें आपको दमदार बैटरी भी देखने को मिलने वाली है। दोनों ही फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी आपको मिल जाती है। AI फोटो एडिटिंग समेत कई खास फीचर्स भी मिलने वाले हैं। वनप्लस 13 आपको IP68 और IP69 रेटिंग (OnePlus 13 vs OnePlus 13R) के साथ खरीदने को मिल रहा है जो इस फोन को धूल मिट्टी से बचाए रखने में मदद करती है।
वनप्लस की सीरीज की कीमत और लॉन्चिंग डेट
वहीं आने वाले इन फोन की कीमत को लेकर जानकारी हासिल करते हैं तो बता दें कि अलग-अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन के हिसाब से इसकी कीमत अलग अलग होगी। माना जा रहा है कि वनप्लस 13आर वनप्लस ऐस 5 का रीबैज्ड वर्जन होने वाला है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, इससे पहले फ्लैगशिप वनप्लस 13 को अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। इसके बाद ही कंपनी इस फोन को भारत में पेश करेगी। कंपनी के मुताबिक ये डिवाइस 7 जनवरी को (OnePlus 13 and 13R Launch Date)भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे।