OnePlus 13 Series Launch Price : वन प्लस लॉन्च करेगी धांसू सीरीज, मामूली सी कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Trending khabar tv (ब्यूरो) : बढ़ती मंहगाई को नजर में रखते हुए अब हर कोई सस्ते कीमत (OnePlus 13 Series ki price)वाले स्मार्टफोन की ही तलाश करता है। अगर आप भी कम कीमत में आने वाले फाने की खोज कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाएं है। वन प्लस कंपनी आज अपनी धमाकेदार सीरीज की लॉन्चिंग करने जा रही है। इसमें आपके बैटरी से लेकर प्रोसेसर भी दमदार मिल जाएगा। आइए जानते हैं डिटेल से।
वन प्लस सीरीज की कीमत
वनप्लस आज यानी 7 जनवरी को अपने दो नए फोन वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर को लॉन्च (OnePlus 13 Series kb hogi lauchning)करने के लिए पूरी तरह तैयारी में है। हम यहां इनकी कीमत की जानकारी लेते हैं तो वनप्लस 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 70हजार (price of OnePlus 13 Series ) रुपये से भी कम होने की उम्मीद की जा सकती है, दूसरी साइड अगर हम वनप्लस 13आर की कीमत के बारे में बात करते हैं तो ये फोन आपको 50हजार से भी कम रुपये से खरीदने को मिल सकता है। कंपनी का कहना हैं कि ये फोन मार्केट में लॉन्च होते ही सीधे SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G को कड़ी टक्कर दे सकता है जिसका लॉन्च प्राइस 1,34,999 रुपये है। जो 2024 में सबसे ज्यादा पॉपुलर Android फोन रहा है। कम कीमत होने की वजह से फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
वनप्लस 13 की कीमत में किस कारण से हुई बढोतरी
डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 13 और 13आर दोनों ही अपने पिछले मॉडल के कर्व्ड डिस्प्ले से हटकर फ्लैट साइड अपना रहे हैं, इस बार वनप्लस 13 की कीमत (वनप्लस 13 की कीमत)में बढ़ोतरी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की वजह से हुई है, लेकिन सटीक कीमत के लिए हमें आज रात तक का इंतज़ार करना होगा। जिससे उन्हें नया लुक मिल रहा है। जाना-पहचाना सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल तो इस बार भी मिल रहा है, लेकिन कैमरा बंप को फोन के फ्रेम से जोड़ने वाला डिजाइन एलिमेंट अब नहीं है।
नई सीरीज में IP68 और IP69 रेटिंग
कंपनी का कहना हैं कि नई सीरीज दो फिनिश में लॉन्च होगी। वनप्लस 13 अब दो फिनिश में आएगा जिसमें एक वीगन लेदर और दूसरा ग्लास डिजाइन ऑफर करेगा। इससे फोन साफ और ज्यादा मिनिमलिस्टिक दिखाई देते हैं। इसमें खास बात तो ये हैं कि दोनों ही वर्जन IP68 और IP69 रेटिंग ऑफर करेंगे, जो फोन को पानी और डस्ट से बचाए रखने में मददगार होंगे। वहीं इनमें ग्राहको को एक से बढकर एक एडवांस फीचर (OnePlus 13 सीरीज के फीचर्स)मिल सकते हैं। कम कीमत होने की वजह से ये फोन ग्राहको को भी खूब पंसद आने वाले है। बात दें कि किफायती वनप्लस 13R में वीगन लेदर फिनिश या वाटर रेजिस्टेंस कौन सा होगा इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से हासिल नहीं हुई है।
OnePlus 13 सीरीज के फीचर्स
फोन में फीचर का तो कहना ही क्या है। इनमें कई फीचर ग्राहको को देखने को मिल सकते हैं। इन दोनों ही फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी (OnePlus 13 सीरीज की बैटरी )है। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। दोनों मॉडलों के बीच बड़ा अंतर ये देखने को मिल सकता है। कि वनप्लस 13 क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे बेहतरीन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। वहीं वनप्लस 13R में पिछली पीढ़ी का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट (OnePlus 13 सीरीज का चिपसेट)का यूज किया है। फोन के प्रासेसर के बारे में बात करते हैं तो ये दोनो ही फोन अपने आप में बेस्ट है। दोनों डिवाइस आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेंगे। वनप्लस 13 को 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलने की उम्मीद की जा सकती है। जबकि वनप्लस 13आर को 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच मिल सकते हैं।
OnePlus 13 सीरीज के कैमरा फीचर्स
कंपनी ने इन फोन के कैमरे में कुछ बदलाव किया है। वनप्लस 13 में 50-मेगापिक्सल का सोनी(OnePlus 13 searies ka camera features) LYT-808 प्राइमरी सेंसर, मिल सकता है। और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलने की संभावना हो सकती है। जबकि वनप्लस 13R में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 50-मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिल सकता है। ऐसे में कंपनी का यह भी कहना हैं कि ये पहली बार होगा जब किसी R-सीरीज फोन में ये टेलीफोटो लेंस दिया जा रहा है। अगर आप फोटो के शौकीन हैं तो ये दोनो ही फोन आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।