Movie prime

OnePlus 13 फोन में कम कीमत में मिल रहे तगड़े फीचर, आईफोन 16 भी पड़ गया फिका

OnePlus 13 vs iPhone 16 : क्या आप नया फोन खरीदने को (best flagship phone)प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईफोन जैसे मंहगे फोन को कड़ी टक्कर देने का काम करता है। आइए जानते हैं  फोन की कीमत और फीचर के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में।
 
OnePlus 13 फोन में कम कीमत में मिल रहे तगड़े फीचर, आईफोन 16 भी पड़ गया फिका

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आप अपने पुराने स्मार्टफोन बोर हो गए हैं और अब नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि कंपनी में मार्केट में वनप्लस 13 उपलब्ध करवा (OnePlus 13)दिया है। इसमें आपको आईफोन 16 जैसे फीचर मिल रहे हैं। अगर आप इसे खरीदने हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जो आपको कम कीमत में ढेरे सारे फीचर प्रोवाइड करवाता है। आइए जानते हैं खबर में ।


OnePlus 13 का हेवी प्रोसेसर 


OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ ये फोन आप लोगो के लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें कई शानदार फीचर(OnePlus 13 ka prosecer) भी आप लोगो को मिल रहे है।  वहीं iPhone 16 के अंदर A18 चिपसेट मिलता है। Oneplus 13 में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रोसेसर है जो कि Geekbench के 9,494 स्कोर के साथ एप्पस के 8,027 स्कोर से आगे है। 

OnePlus 13 का कैमरा 


OnePlus 13 में आपको कैमरा (OnePlus 13 ka camera)बेहद शानदार मिल रहा है। इसमें आपको  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। फोन में  50MP Telephoto कैमरा लेंस का यूज किया है । और साथ ही इसमें  50-50MP हाई रेजोल्यूशन और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी शामिल किया है। कंपनी का कहना हैं कि कम कीमत (oneplus vs iphone)में इसमें ग्राहकों को एडवांस  फीचर मिल रहे हैं। वहीं iPhone 16 में कैमरे की बात करते हैं तो इसमें  डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं जिसमें की प्राइमरी कैमरा 48MP अल्ट्रावाइड लेंस हैं और सेकेंडरी कैमरा 12MP का होगा।  बात दें कि इस फोन में जूमिंग के लिए अलग से कोई कैमरा लेंस नहीं दिया गया है।

 

OnePlus में दमदार बैटरी 


OnePlusबैटरी और चार्जिंग के मामले में  बहुत आगे पाया जाता है। इसमें ग्राहाकों को दमदार बैटरी (OnePlus smart phone ki battrey)मिल रही है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरा दिन खत्म होने को नाम नहीं लेती  है। इसमें 6000mAh की डुअल सेल बैटरी  मिल रही है। जो 100W वाट के चार्जर के साथ आप लोगो को मिल रही है।  SUPERVOOC चार्जिंग के साथ इसमें 50W AIRVOOC का सपोर्ट भी मिल जाता है। इस तरह से देखा जाए तो ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। 

OnePlus 13 में हार्डवेयर 


वहीं OnePlus 13  हार्डवेयर के मामले में बाजी मार जाता है। जबकि एप्पल इंटेलिजेंस और फिजिकल एक्शन बटन्स के साथ अपनी सिक्योरिटी के दम पर ज्यादा आगे दिखता है। इस फोन के दाम बेहद ज्यादा होने के कारण इसे कई लोग आसानी से नहीं खरीद सकते हैं। वहीं अगर वनप्लस की कीमत के बारे में बात करते हैं आईफोन के मुकाबले इस फोन को ग्राहक बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। ये फोन फीचर (OnePlus 13 में हार्डवेयर फीचर ) के मामले में भी आईफोन को कड़ी टक्कर देने का काम करता है। 


OnePlus 13 में  डिस्पले 


OnePlus 13 में  डिस्पले की बात करें तो इसमें 6.82 inch की QHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये काफी शानदार डिस्पले(OnePlus 13 में  डिस्पले ) है।  वही एप्पल ने iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है। ऐसे में देखा जाए तो आईफोन के मुकाबले OnePlus 13 में आप लोगो को शानदार  डिस्पले मिल रही है।  


वनप्लस की कीमत 


दोनो फोन की कीमत की जानकारी लेते हैं आप लोगो को वनप्लस 13 की कीमत (वनप्लस की कीमत)आईफोन 16 के मुकाबले बेहद कम मिल रही है। ग्राहक भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं हम आपको iPhone 16 की कीमत के बारे में भी बता देते हैं। तो iPhone 16 के प्राइस 79,900 रुपये से शुरू होती है, वहीं वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है। जो की वनप्लस के मुकाबले कही ज्यादा है। अगर आपका बजट(वनप्लस का प्राइस रेट) ठीक ठाक है तो आप आईफोन की खरीद कर सकते हैं।