Ola Electric स्कूटर की नई रेंज हुई लॉन्च, मात्र इतने रूपये में करें बुक
Ola Electric : इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के शौकीन है औा ऐसे में आप कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर(Ola New Electric Scooter) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले है की भारत में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने ग्राहको के बजट को ध्यान में रखते हुए Gig और S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज को पेश किया है। इस स्कूटरों की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : देश मे पेट्रोल दामों को बढ़ता देखते हुए हर युवा अब इलेक्ट्रिक(Ola Electric) वाहनो को खरीदने का मन बनाता है और वह कम कीमत में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में ही मन बनाता है। ताकि वह अच्छे फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी खरीद ले और अपने कुछ पैसों की भी बचत कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)ने भारत में अपने Gig और S1 Z स्कूटरों की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इन स्कूटरों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आप इन स्कूटरों की बुकिंग आप मात्र 499 रुपये में कर सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
Ola Gig की रेंज
अगर आप कम कीमत वाला स्कूटर लेने का मन बना रहे है तो हम आपको बता दें की ओला गिग (Ola Gig) कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कम दूरी तय करने वाले लोगो के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल 1.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 किमी (IDC-प्रमाणित) की ड्राइविंग रेंज करेगा। इसे 12 इंच के टायर से लैस किया गया है। ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 39,999 की कीमत (Ola Gig Plus electric scooter ki keemat)में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इन स्कूटरों को आम जनता के लिए बाजार में उतारा गया है।
Ola Gig+ की कीमत
इस स्कूटर में आपको थोड़ी ज्याद रेंज मिल जाती है। इस स्कूटर को भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले गिग वर्कर्स के लिए बनाया गया। इस स्कूटर को 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ पेश किया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है। इस स्कूटर की सिंगल बैटरी 81 किमी की रेंज देती है यानी दो बैटरियों के साथ ये स्कूटर 157 किमी की रेंज देने में सक्षम है। डिजाइन के मामले में ये रेंज सिंपल और इजी तो राइड टाइप है। इस स्कूटर की कीमत (Ola Gig+ ke price) 49,999 रुपये से शुरू होती है।
Ola S1 Z स्कूटर की कीमत
S1 Z के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्सनल यूज करने के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में 1.5 kWh की दमदार रिमूवेबल डुअल बैटरी भी दी जा रही है। यह स्कूटर की IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटे और 4.8 सेकंड में 0-40 किमी की रफ्तार से दौड़ता है। इस स्कूटर में LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल key मिलती है। जिसकी कीमत(Ola S1 Z ke rate) 59,999 रुपये से शुरू होती है।
Ola S1 Z+ की कीमत
ओला एस1 जेड प्लस इस रेंज का सबसे महंगा स्कूटर है लेकिन इस स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स के साथ ही रेंज बढ़िया मिलती है। इस स्कूटर में ज्यादा बेहतर और मजबूत बॉडी मिलती है। इसमें हाई पेलोड कैपेसिटी और मल्टी पर्पज स्टोरेज की सुविधा भी दी है। इस स्कूटर का यूज पर्सनल और हल्के व्यावसायिक कामों के लिए भी किया जा सकता है। इसमें 1.5 kWh की पाचर की रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है। यह स्कूटर 70 किमी की टॉप स्पीड से रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर में LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल key भी मिलती है। इसके अलावा इसमें सबसे बड़े 14 इंच के टायर यूज किया गया है। स्कूटर की कीमत(Ola S1 Z+ ki price rate) के बारे में कहें तो इसकी कीमत लगभग 64,999 रुपये है।