Movie prime

Flipkart Sale : स्मार्ट टीवी की कीमत गीरी धड़ाम, फ्लिपकार्ट लेकर आया जबरदस्त डिल

Best 75 inch 4K Smart TV : आप भी बड़ी स्क्रीन वाला टीवी (Best 75 inch 4K Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं और ऐसे में आप कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे है। ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर स्मार्ट टीवी की जबरदस्त डिल चल रही है। जहां से आप कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद कर अपना बना सकते है। आइए जानते हैं विस्तार से।  

 
Flipkart Sale : स्मार्ट टीवी की कीमत गीरी धड़ाम, फ्लिपकार्ट लेकर आया जबरदस्त डिल

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : आज के समय में टीवी हर घर में जरूरी हो गया है। बच्चों से लेकर बड़े-बुढ़े भी टीवी पर आने वाले एंटरटेन्मेंट का मजा लेते हैं। ऐसे में अगर आप अपने एंटरटेन्मेंट के मजे को दूगना करने के लिए एक बड़ी स्क्रिन वाले स्मार्ट टीवी (Best 75 inch 4K Smart TV) की तलाश कर रहे है तो  आज हम स्मार्ट टीवी की बेस्ट जानकारी आपके सामने लेकर आएं है। फ्लिपकार्ट 75 inch 4K Smart TV पर ग्राहकों को बंपर छूट दी जा रही है। आप कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इस डिल के बारे में जानकारी। 

 

 

 

 

Hisense Q6N 189 की फ्लिपकार्ट कीमत 

सेल में मिलने वाले पहले 75 इंच टीवी की बात करें तो ये Hisense कंपनी की तरफ से आता है। इस टीवी को कंपनी ने 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब आप इस टीवी को सेल से पहले 96,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।अब आप HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 2,500 रुपये (Best 75 inch Smart tv ki keemat)तक की भारी बचत कर सकते हैं।  इतना ही नहीं टीवी पर एक्सचेंज ऑफर  का भी फायदा दिया जा रहा है। ऐसे में आप इस टीवी पर लगभग 3,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इन सभी ऑफर के साथ टीवी को आप और भी सस्ते में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Thomson Phoenix Smart Google TV पर मिलने वाली छूट


सेल में मिलने वाले दूसरे टीवी की बात करते हैं  तो इसमें हमने थॉमसन की तरफ से आने वाले 4K स्मार्ट टीवी को शामिल किया गया  है। इस टीवी पर तो कंपनी की तरफ से आप सीधे 50 प्रतिशत(Thomson Phoenix  discount offer) तक की छूट पा सकतें हैं। इस  स्मार्ट टीवी को 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी इसे आप सिर्फ 74,999 रुपये में खरीद  कर घर ले जा सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप 3,500 रुपये तक का महा  डिस्काउंट ऑफर  ले सकते हैं। जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 3 हजार रुपये तक  की भारी बचत कर  सकते हैं।

Sansui 190 cm   टीवी पर एक्सचेंज ऑफर  


सेल में मिलने वाले आखिरी टीवी की बात करें तो इसमें हमने Sansui कंपनी की तरफ से आने वाला शानदार टीवी शामिल किया गया है। जो सेल से पहले आधी कीमत पर मिल रहा था। अब इस टीवी की कीमत लगभग  1,69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च था। सेल से आप इस टीवी को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस टीवी पर आप 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट(Sansui 190 cm par milne wala discount) भी ले सकते हैं। ऐसे में यह टीवी आपको सिर्फ 84,890 रुपये में मिल रहा है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 5000 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि इस टीवी पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।