Movie prime

Maruti Eeco : ये है सबसे सस्ती 7 सीटर कार, माइलेज भी जबरदस्त, चेक करें कीमत और शानदार फीचर्स

Maruti Eeco : क्या आप नयी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि मार्केट में मारुति सुजुकी ईको बिक्री के लिए उपल्ब्ध है। ये  (Cheapest 7 seater car)एक 7 सीटर कार है। ये कार ग्राहकों को भरभर के फीचर्स ऑफर कर रही है। अगर आप इसे खरीद कर घर ले जाना चाहते हैं तो जान लें इस कार की माइलेज और कीमत के बारे में खबर में।
 
Maruti Eeco : ये है सबसे सस्ती 7 सीटर कार, माइलेज भी जबरदस्त, चेक करें कीमत और शानदार फीचर्स

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई नयी कार की खरीद करने से पहले कार की माइलेज के बारके में ही जानकारी हासिल करता है। ऐसे में अबमारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी धमाकेदार कार(Maruti Suzuki Cheapest car) ईको मार्केट में पेश कर दी है। कंपनी ने इस कार में जबरदस्त फीचर (7 seater Eeco ke features)का यूज किया है। इस कार में आपको 7-सीटर और 5-सीटर को  दो ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अपने बजट अनुसार कार की खरीद कर सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

Maruti Suzuki Eeco की कीमत और फीचर्स


इस गाड़ी की कीमत 5.32 लाख रुपये (7 seater Eeco ki keemat)से शुरू होती है। इसमें आपको 5-7 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। पर्सनल यूज़ के साथ इस कार को बिजनेस के लिए भी यूज में ला  सकते हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पिछले महीने (जनवरी 2025) की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। हर महीने की इस बार भी मारुति ईको की जमकर बिक्री हुई है। साल के पहले महीने में भी ईको की जमकर बिक्री हुई है। बीते महीने ईको की बिक्री ने एक बार फिर 10 हजार का आंकड़ा पर लिया है। इस गाड़ी की कीमत 5.32 लाख रुपये (7 seater Eeco ke rate)से शुरू होती है। इसमें आपको 5-7 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। पर्सनल यूज़ के साथ इस कार को बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं ग्राहकों को भी ये कार खूब पंसद आई है। कार में कई फीचर का यूज किया गया है। 

 

सुजुकी ने ईको (Eeco) की बिक्री


पिछले साल दिसंबर महीने में ईको की कुल 11,678 यूनिट्स की बिकी हुई है, इस बार बिक्री में मामूली की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं April-December (FY 2024-25) के दौरान Eeco ने 113,770 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर लिया। वहीं पिछले महीने (जनवरी 2025) में मारुति सुजुकी (Eeco records sale)ने ईको (Eeco) की काफी ठीक रही। इस दौरान कंपनी ने इस कार की 11,250 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बिक्री (best selling 7 seater car)के ये आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों की जरूरत पर Eeco खरा उतर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। 

Maruti Eeco  कार का दमदार इंजन 


Maruti Eeco पर्सनल यूज़ के साथ इस कार को बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Maruti Eeco में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। ये इंजन(7 seater Eeco ka engine) जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि ये  इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है, इस कार को ज्यादा किफायती बनाने के लिए CNG का भी ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। वहीं ये कार  CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। हर मौसम में इस कार का इंजन बेहतर प्रदर्शन करता है। 

 कार में मिलेंग ये स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स


कंपनी ने इस कार में कई सेफ्टी फीचर का यूज किया है। मारुति ईको  कार में आपको ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा दी जा रही है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम के साथ EBD  और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स आप लोगो को देखने को मिल जाएंगे। यह 5 और 7 सीटर में खरीदने को मिल जाएगी। इस कार में कंपनी आप लोगो को काफी जगह प्रोवाइड करवा रही है। इसमें 13 वेरिएंट  ऑप्शन दिए जा रहे  हैं। छोटे बिजेनस के लिए भी यह ईको एक अच्छा ऑप्शन है,  डेली के लिए आप इस गाड़ी का यूज आसानी से  कर सकते हैं। इस कार में आप और आपकी फैमली सुरक्षित महसूस करेंगी। कम कीमत में इस कार में आप लोगो को कई जबरदस्त फीचर्स(7 seater Eeco ke features) मिल रहे हैं।