Movie prime

Nothing पेश करने वाला है अनोखा स्मार्टफोन, यहां जानें किमत से लेकर फीचर तक

Nothing Phone 3 Launch Date and Features : काफी समय से आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे धाकड़ फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें खास बात तो ये हैं कि ये अंधेरे में भी चमकेगा। माना जा रहा है कि इस फोन में अच्छे-अच्छे फीचर (Nothing Phone 3a Features)का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत  विस्तार से।  
 
Nothing पेश करने वाला है अनोखा स्मार्टफोन, यहां जानें किमत से लेकर फीचर तक

Trending khabar TV (ब्यूरो) : नथिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन पंसद करते हैं और इस कंपनी के किसी फोन को खरीदने(Nothing Phone 3) का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी नथिंग फोन 3 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में कंपनी ने कई शानदार फीचर का यूज किया है। फोन की खासियत तो ये है कि ये फोन अंधेरे में भी चमकता है। आइए जानते हैं फोन की डिटेल खबर में।

नथिंग फोन 3 है या Nothing Phone 3a

कंपनी मार्च में फ्लैगशिप फोन नथिंग फोन 3 ला सकती है। अगर पिछले रिकॉर्ड को देखें तो नथिंग को नथिंग(Nothing Phone 3 Teaser) फोन 3a से पहले फोन 3 जारी करना चाहिए। लॉन्च करने और 2 साल के बाद सीईओ का बयान संकेत देता है कि यह  हो सकता है। कंपनी ने 2023 में नथिंग फोन 2 जारी किया और अगले साल फोन 2ए और फोन 2ए प्लस जैसे फॉलो-अप जारी किए। वहीं, अब लग रहा है कि कंपनी फिर से फ्लैगशिप डिवाइस पर आ रही है। कंपनी के इस फोन में कई ढेरों फीचर मिल सकते हैं।

Nothing Phone 3 के जबरदस्त फीचर

दावा किया जा रहा  है कि कंपनी इस बार फ्लैगशिप से पहले नथिंग फोन 3a लॉन्च करके टाइमलाइन में बदलाव कर सकती है। फोन 3a के जल्द लॉन्च होने का एक और संकेत यह है कि टीजर नथिंग फोन 2a के कैमरा पैनल जैसा दिख रहा है। फोन की लुक और डिजाइन (Nothing Phone LED Design)काफी कमाल का हो सकता है। कम कीमत में इसमें आपको  कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये फोन अंधेरे में अलग ही लुक फिल करवाता है। ये अंधेरे  में चमकने वाला फोन होगा।   अभी तक किसी और कंपनी में ऐसा बैक डिजाइन नहीं है जो इसे एक अनोखा फोन बना देता है।

Nothing Phone 3 में मिल सकता है कुछ नया  

नथिंग फोन 3 इस बार बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च  किया जा सकता है। जुलाई 2023 में फोन 2 को लॉन्च (Nothing Phone 3 Launch) किया था। कंपनी इसे दो साल बाद नथिंग फोन 3 लॉन्च कर रही है। फोन में आप लोगो का एआई फीचर मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाला ये फोन यूजर्स के डेली को कामों को आसानी से पूरा कर सकता है। वहीं आपको  खास बात यह भी  मिल जाएगी की  इस बार AI इंटीग्रेशन सीधे नथिंग OS में भी आ सकता है। जो यूजर्स को उनके होम स्क्रीन के साथ बातचीत करने के एक्सपिरीयंस को ही बदल देंगे। 

Nothing Phone 3 की डिस्पले

इस बार रेगुलर मॉडल के अलावा, इसके साथ एक प्रो वैरिएंट की शुरुआत होने की उम्मीद(Nothing Phone 3 Release Date) की जा रही है। फोन में कंपनी ने एआई फीचर का यूज किया है। साथ ही इसमें एप्पल जैसा एक्शन बटन (Nothing Phone Action Button)भी मिल सकता है, और स्टैंडआउट फीचर यानी एक जो यूजर एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। जो कि शानदार जबरदस्त डिस्पले होगा, जो इसके रेगुलर डिजाइन(Nothing OS AI Integration) को बनाए रखेगा। जो 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले सहित बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ प्रीमियम ग्राहकों को शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस फोन की कीमत मिड-रेंज में हो सकती है।