Movie prime

नई Toyota Camry हुई लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर  

New Toyota Camry : हाल ही में अगर आप न्यू कार (New Toyota) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए खास हो सकती हैं आपको बता दें कि टोयोटा कंपनी ने अपनी धमाकेदार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपको कई शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। इस कार का इंजन भी बेहद दमदार है। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में खबर के माध्यम से। 

 
नई Toyota Camry हुई लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर  

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  अगर आप अपनी पूरानी कार से बोर हो गए हैं और ऐसे में आप नये फीचर (New Toyota ke features) में अच्छी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि टोयोटा की नई कैमरी भारतीय बाजार  में लॉन्च कर दी  गई है। इस कार में आपको एक से बढ़कर एक शानदार कलर मिल रहे हैं। आप अपनी पंसद के हिसाब से कलर स्लैक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार की अन्य डिटेल विस्तार से।

 

 

 


दमदार इंजन और पावर

 


इस कार में आपको इंजन भी बेहद दमदार है। नई टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 230bhp की  पावर जनरेट करता है। जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार में आपको तीन ड्राइव मोड भी दिए गए है। जिसमें  ईको, स्पोर्ट और नार्मल  ड्राइव मोड्स मिल जाते हैं। इस कार का इंजन(New Toyota Camry ka engine) हर मौसम मे बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम है।  टोयोटा कंपनी  की तरफ से नई कैमरी एक शानदार सेडान कार है और यह ऑडी और BMW जैसी कारो को भी मात देती है। 

कार का डिजाइन और इंटीरियर लुक


इस कार का और डिजाइन  बेहद क्लासी नजर आता है। जो ग्राहको को अपनी और आकर्षित करता है।  कार में ग्रिल, सी-आकार के LED, DRLs, मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स, शॉर्प-क्रीज डोर पैनल्स, नए डिज़ाइन वाले LED टेललैम्प्स और हेडलैम्प्स और बड़ा-सा पैनारॉमिक सनरूफ़ जैसे कई फ़ीचर्स  जबरदस्त फीचर(New Toyota Camry ki lunching) भी आपको मिल रहे हैं।लुक इस कार में कइग् शानदार फीचर को शामिल किया गया हैं। कार का इंटीरीयर लुक भी काफी क्लासी नजर आता है। यह कार लग्जरी सेडोन कार है। 


टोयोटा की नई कैमरी की कीमत 


कार में वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। कार में  नए ग्राफ़िक्स के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ तैयार किया गया है। इसमे आपको ADAS की सुविधा भी दी जा रही है। इस कार में आपको नया स्टीयरिंग वील, अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल जाता है।  वहीं अगर कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की कीमत (New Toyota Camry ki keemat) कीमत 48 लाख रुपये है। 

टोयोटा की नई कैमरी में मिलेंगे कई शानदार फीचर 


इस धांसू कार में कैमरा फीचर भी बेहद कमाल का दिया गया है। इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री सराउंड कैमरा को भी शामिल किया हैं। साथ ही कार में  कई एड्वांस फ़ीचर्स  भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। कार में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए इसमें एचयूडी, ईपीबी, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, वायरलेस चार्जर, 10-वे एडजेस्टेबल पावर्ड फ्रंट सीट, 9 एयरबैग्स और रिक्लाइन फ़ंक्शन वाली रियर सीट मिलती है। इस प्रीमियम सेडान कार पूरी तरह से फीचर्स लोडेड है। ऐसे में इस कार की खरीद के बारे में आपको एक बार सोच सकते हैं। 


2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन 


नई टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी  मिल जाता है। यह कार 6 कलर्स में उपलब्ध करवाई गई  है, जिसमें सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल कलर में मिल रही है। आप अपनी पंसद के हिसाब से कोई भी कलर (New Toyota Camry me milne wale colour)को स्लेक्ट कर सकते हैं।