Movie prime

Maruti की इस SUV पर मिल रहा तगड़ा ऑफर,  दूसरी कंपनियों पर पड़ी भारी

Maruti Suzuki Jimny discount: आप कार चलाने के शौकीन है और कम कीमत में अच्छे फीचर (Maruti Suzuki Jimny)वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आपको बता दें कि मारूति सुजुकी अपनी शानदार कार पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। कंपनी आपको कम कीमत में कार खरीदने का शानदार मौका दे रही है। कार में कई शानदार फीचर भी आपको मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Maruti की इस SUV पर मिल रहा तगड़ा ऑफर,  दूसरी कंपनियों पर पड़ी भारी

Trending khabar tv (ब्यूरो)  : कार कंपनी निर्माता अपनी कारों की बढंती मांगों को देखते हुए अपनी धांसू कारों पर बंपर ऑफर पेश करती रहती है। वहीं कुछ कार कंपनीयां अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भी कारों पर डिस्काउंट ऑफर लाती है। ऐसे में अब इस महीने में Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम SUV Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट(Maruti Suzuki Jimny par milne wala offer) दे रही है। कम कीमत में आपको कार में कई शानदार फीचर भी देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कार की अन्य डिटेल के बारे में पूरी  जानकारी खबर में। 

 

 

 

 

Maruti Jimny की कीमत और फीचर 


अगर आप इस महीने इस SUV को खरीदने की सोच रहे हैं दिसंबर महीने में Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम SUV Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट पेश किया है। कम कीमत में यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी इस महीने अपनी धमाकेदर जिम्नी पर 2.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर काफी समय से चल रहा है। दिवाली के समय में भी इस कार पर काफी शानदार ऑफर पेश किया गया था।  फेस्टिव सीजन में भी ऐसा ही डिस्काउंट दिया गया था पर ग्राहकों को लुभाने में असल रहा। कार की कीमत के बारे में कहें तो Maruti Jimny की धमाकेदार कार की कीमत (Maruti Jimny ki keemat) लगभग 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।  कार में कई एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले हैं ,आइये जानते हैं इस SUV के फीचर्स के बारे मे-


 

दमदार इंजन और पावर


कार में इंजन की बात करते हैं  तो Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का दमदार पेट्रोल इंजन लगा हुआ आपको मिल जाता है।  कंपनी  दावा करती  है कि एक लीटर में यह  कार 16.94 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है। यहा कार 4 व्हील ड्राइव के साथ आपको मिल जाती है।  यह कॉम्पैक्ट साइज़ कार है लेकीन  इसकर बॉडी  बेहद मजबूत है। कार में स्पेज की कोई कमी नहीं है। मारुति सुजुकी चाहे कितना भी डिस्काउंट  दे पर इसकी बिक्री को बूस्ट मिलना कठिन नजर आ रहा है। अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है तो आप Jimny के बारे में विचार कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए Jimny में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 4 व्हील ड्राइव, EPS, ब्रेक असिस्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Jimny में स्पेस ठीक-ठाक है। 5 लोग इस कार में बैठ कर आसानी से सफर कर सकते हैं। इंजन के मामले में भी यह कार ग्राहाकों का निराशा का मौका नहीं देती है। इस कार में कई शानदार फीचर( Jimny ke features) भी आपको मिल रहे हैं। 


Maruti Grand Vitara पर भी मिल रहा बंपर ऑफर 


अगर आप  मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  इस महीने Maruti Grand Vitara एसयूवी पर 1.03 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Maruti Grand Vitara discount offer)ऑफर चल रहा है आप कार को बेहद सस्ते दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। भारत में इस कार की डिमांड बेहद ज्यादा देखने को मिल जाती है।  यह वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने कॉम्पैक्ट एसयूवी है। Maruti Grand Vitara की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 20.09 लाख रुपये तक जाती है।  इस कार में  भी जगह की कोई कमी नहीं है। इस कार में परीवार के 5 लोग आसानी से  बैठ सकते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है साथ में ही , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD की सुविधा भी ग्राहकों को दी  गई है। यह भी बता दें कि इस महीने में कार खरीदने का यह मौका आपके लिए बेहद बेस्ट होगा। क्योकिं नये साल में गाड़ियों की कीमतो में बढ़ोतरी हो सकती है।