New Suzuki Access 125 ने कि धमाकेदार एंट्री, अपडेट के बाद पहले से भी हुआ जबरदस्त

Trending khabar TV (ब्यूरो) : 2025 ऑटो एक्सपो में कई शाानदार स्कूटर की लॉन्चिंग दिनों दिन की जा रही है। क्या आन नया स्कूटर खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं इंडियन बाजार में Suzuki Access 125 ने धमाकेदार(Suzuki Access 125 launch in india) एंट्री कर ली है। इसमें आपको कई अनोखे फीचर मिल रहे हैं। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में आप लोगो को कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस स्कूटर की कीमत की खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।
New Suzuki Access 125 वेरिएंट की कीमत
बता दें कि स्कूटर लाइनअप में कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में पेश किया है। एक्सेस 125 की कीमत (New Suzuki Access 125 ki keemat)81,700 रुपये से लेकर 93,300 रुपये के बीच की हो सकती है। है। वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके दोनों वेरिएंट में आप लोगो को क्या कुछ नया पन देखने को मिलने वाला है। और इनकी कीमत कितनी होगी।
Suzuki Access 125 का स्टैंडर्ड एडिशन के कलर
नए एक्सेस स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 81,700 रुपये (Suzuki Access 125 standard edition ke rate)से शुरू की गई है। इसमें मिलने वाले फीचर की बात करते हैं तो इसमें आपको भरभर के फीचर मिलने वाले है। होती है। इस स्कूटर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हजार्ड लाइट जैसे फीचर मिल रहे हैं। स्कूटर में सामने की तरफ डुअल यूटिलिटी पॉकेट हैं। सेफ्टी के तौर पर स्कूटर में सीबीएस सिस्टम, पार्किंग ब्रेक और साइड स्टैंड इंटरलॉक शामिल किए गए है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। इसमें आपको पर्ल ग्रेस व्हाइट, मेटालिक मैट ब्लैक और मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू कलर(Suzuki Access 125 standard edition ke coloures) मिल रहे हैं। आप पंसद के हिसाब से कलर स्लेक्ट कर सकते हैं।
Suzuki Access 125 का स्पेशल एडिशन
नए एक्सेस के स्पेशल एडिशन को आप 88,200 रुपये में खरीद(Suzuki Access 125 special edition ke price) कर अपना बना सकते हैं। इस स्कूटर बॉडी सॉलिड है। इसका आइस ग्रीन रंग तो इतना कमाल का नजर आता है कि आप इसे तुरंत खरीदने का मन बना लेंगे। इसके अलावा इसमें आपको 3 रंग और मिन रहे हैं। यह बेस मॉडल से थोड़ा एडवांस्ड है। इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। जो इसमें बेहतर ब्रेकिंग के दी जा रही है।
Suzuki Access 125 का राइड कनेक्ट एडिशन
बता दें कि राइड कनेक्ट एडिशन नए एक्सेस स्कूटर का टॉप वैरिएंट है। जिसे आप 93,300 रुपये मे खरीद सकते हैं। डेली यूज के लिए ये स्कूटर आपके लिए काफी बेस्ट है। ग्राहकों को इसमें कई सेफ्टी फीचर मिल रहे हैं। वहीं इसमें कई अच्छे फीचर्स (Ride Connect Edition of Suzuki Access 125 ke features)आपको देखने को मिल सकते है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ-बेस्ड कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा रही है। इससे राइडर्स को ओवर स्पीडिंग अलर्ट, कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप अलर्ट, मौसम अपडेट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस स्कूटर में एक डिजिटल वॉलेट भी दिया जा रहा है। जिसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण की सॉफ्ट कॉपी सेफटी से रख सकते हैं।
डिजाइन और ताकतवर इंजन
नए सुजुकी एक्सेस 125 में ताकतवर इंजन (Suzuki Access 125 ka engine)का यूज किया गया है। इसमें शानदार लुक और कमाल का डिजाइन मिल रहा है। ऐसे में ये स्कूटर राइडर को क्लासी फिल करवाता है। इतना ही नहीं स्कूटर को यूथ के साथ फैमिली क्लास भी बेहद पसंद करेगी। इसमें इंजन की बात करें तो इसमें 124cc, सिंगल सिलेंडर लगा हुआ है। जो एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8.4bhp की अधिकतम पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। राइड के लिए स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक और पीछे स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए हैं। जो काफी आरामदायक है।
New Suzuki Access 125
सुजुकी एक्सेस 125 125cc स्कूटर इस सेगमेंट में भारत के ये सबसे ज्यादा बिकता है। ग्राहकों को भी लंबे समय से इस स्कूटर के अपडेट मॉडल का इंतजार था। अब ग्राहकों के लिए कंपनी ने एक्सेस 125 का 2025 वर्जन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया। इस बार इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स (Suzuki Access 125 new update)तक में बड़े बदलाव किये हैं।