Movie prime

new smart phone : लॉन्च हुआ iQOO 13 धांसू स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर

iQOO 13 : अगर आप भी अपने लिए नया स्मार्टफोन (iqoo 13 unboxing) लेने का  मन बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट स्मार्टफोन उपलब्ध हो गए है। जो बजट के मामले में भी बेहद किफायती है। आपको कम कीमत में कई शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
new smart phone : लॉन्च हुआ iQOO 13 धांसू स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  :   आई कू स्मार्टफोन पंसद करते हैं और हाल ही में आई कू फोन खरीदने का मन बना  रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि हाल ही में  iQOO 13 ने मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। फोन में कैमरा भी बेहद कमाल का है। अगर आपका बजट कम(iqoo 13 price) है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन की लुक और डिस्पले भी बेहद शानदार है। आप कम कीमत में फोन खरीद कर अपना बना सकते है। आइए जानते हैं खबर में। 

 

 

 

 


iQOO 13 हेवी प्रोसेसर


आईकू 13 को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया गया है, ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट(iQOO 13 chip set) से लैस आपको मिलता है। इस फोन में आपको 2K AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है, अगर आप गैम खेलने का शौक रखते हैं तो यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट्स 12GB+256GB और 16GB+512GB में आया है। 

iQOO 13 शानदार  कैमरा


फोटो ग्राफी  के शौकीन लोगो के लिए फोन में  ट्रिपल कैमरा(iQOO 13 ka camera) सेटअप के भी दिया गया है। फोन में  प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा भी शामिल किया गया  है।  सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जिसके जरिए आप बढ़िया क्वालिटी में वीडियो कॉल भी एंजॉय कर सकेंगे। 


iQOO 13 दमदार बैटरी


फोन की बैटरी के बारे में बात कि जाय तो iQOO 13 में आपको 6,000mAh की पावरफुल बैटरी (iQOO 13  ki battrey)मिल रही है, जो कि 120W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  कंपनी का दावा है कि यह  स्मार्टफोन मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। एक बार चार्ज करने पर इस फोन की बैटरी खतम होने का नाम ही नहीं लेती। 


iQOO 13 की कीमत


iQOO 13 में आपको  12GB+256GB स्टोरेज  मिल रहा है। इस फोन को 51,999 रुपये  की कीमत(iQOO 13  ki keemat) में खरीद कर अपना  बना सकते हैं। इस फोन की प्री-बुकिंग अमेजन पर 5 दिसंबर ( release date)से शुरू होगी और इसकी सेल 11 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएंगी। अगर आप इससे भी कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इस सेल का कुछ दिन का और इंतजार  करना होगा।