Tiago Facelift : जल्द लॉन्च होगी Tata की धमाकेदार कार, फीचर भी बेहद कमाल
Tiago Facelift : हाल में अगर आप (Tata Motor) कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। ऐसे में टाटा कंपनी ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जल्द ही मार्केट में धमाकेदार कार लॉन्च होने वाली है। यह कार कई शानदार फीचर के साथ लॉन्च होगी। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कार कंपनी निमार्ता समय-समय पर अपनी धांसू कारों को मार्केट में लॉन्च करती रहती है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आप भी न्यू कार लेने का मन बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स (Tiago Facelift) कंपनी अपनी छोटी कार टियागो को लॉन्च करने वाली है। कंपनी दावा करती है इस कार में कई नये बदलाव किए जा सकते हैं आइए जानते हैं आइए जानते हैं खबर में।
नई Tata Tiago में क्या होगा खास
जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि नई टियागो में cosmetic बदलाव देखने को मिलेंगे। दावा किया जा रहा है कि कार के फ्रंट, साइड में और रियर लुक में कुछ बदलाव लाने की संभावना हैं। इसमें नई ग्रिल,नया बोनट, नया बम्पर देखने को मिला साथ ही साथ नई LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी शामिल की जाएगी। इसके अलावा नई कार में नया इंटीरियर मिलेगा जिसका डिजाइन भी मौजूदा मॉडल से अलग होगा। कार में वो सभी जरूरी फीचर्स (नई Tata Tiago की कीमत )को भी शामिल किया जाएगा जो डेली यूज में आपके काम आ सकते हैं। कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो मौजूदा टियागो की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है। माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। नए मॉडल की कीमत (Tiago Facelift price) भी 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
दमदार इंजन और पावर
नई टियागो को एक इंजन (Tiago Facelift ka engine)और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इस कार में 1199cc का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो 5 स्पीड मैन्युअल ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ जाता है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर टियागो का माइलेज 19 से 20 किमी/लीटर है। टियागो 5 सीटर कार है। इस कार में स्पेज की कोई कमी नहीं है कार में परीवार के पाँच लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं। कार में मिलने वाली और लम्बाई 3765 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1677 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2400 (मिलीमीटर) है। दावा किया जा रहा है कि नए मॉडल में भी इसी इंजन का यूज किया जा सकता है।
इस कार से होगा मुकाबला
कार में इंजन की बात करते हैं तो सलेरियो में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। नई टाटा टियागो का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सलेरियो से होगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। एक लीटर में यह कार 26km की माइलेज देती है। कार की कीमत के बारे में बात करते हैं इस कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। अब देखना होगा टाटा की टियागो जब अपने नए अवतार में आएगी तो ग्राहकों को ये कार कितना पसंद आयेगी। कार में कई शानदार फीचर (Tiago Facelift ke features)भी मिलने वाले हैं। ऐसा ही नहीं यह कार ग्राहकों को भी बेहद पंसद करते हैं।