new electric SUV : धमाकेदार फीचर्स के साथ पेश हुई Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा (Mahindra's new electric SUV) ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE 6e और XEV 9e को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा की दोनों नई कारों में काफी खास फीचर्स देखने को मिले हैं। लुक्स से लेकर बैटरी तक इन कार में काफी बेहतरीन फीचर्स (Mahindra car features) हैं। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE 6e की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास है।
Mahindra BE 6e डिजाइन (new electric SUV)
Mahindra BE 6e का लुक और डिजाइन (Mahindra BE 6e Design) दोनों ही काफी आकर्षक हैं। इस कार की स्टाइलिंग बेहद शार्प तरीके से की गई है। कार के किनारों पर मोटी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसके अलावा व्हील आर्च बाहरी हिस्से के लिए काफी अच्छा डुअल-टोन फिनिश देते हैं। कार में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ नया C-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दिया गया है। दो हिस्सों में बंटा हुआ स्प्लिट स्पॉयर, पूरी चौड़ाई के साथ रैपराउंड LED टेल-लाइट्स कार के लुक को काफी आकर्षक बना रहे हैं। वहीं साइज की बात करें तो यह कार 4371 मिमी लंबी और 1907 मिमी चौड़ी है।
Mahindra BE 6e इंटीरियर डिजाइन (Mahindra BE 6e Features)
कार का इंटीरियर डिजाइन भी काफी बेहतरीन है। ड्राइवर के चारों और हेलो-जैसा ट्रिम है, जो इंटीरियर को कॉकपिट जैसा एहसास देता है। वहीं कार के केबिन में एयरक्राफ्ट जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए कार में 12.3 इंच का डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन दिया गया है, जो 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप के साथ MAIA नामक एक नए सॉफ्टवेयर से ऑपरेट होता है।
कार के रूफ पर एक और एयरक्राफ्ट-स्टाइल कंट्रोल पैनल दिया गया है जिसमें लाइटिंग और सनरूफ कंट्रोल हैं। यह सबसे अधिक फीचर-लोडेड मॉडल में से एक है जिसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।