Movie prime

new car lunching : जनवरी में लॉन्च होगी नई Mercedes धमाकेदार कार, चेक करें कीमत और फीचर

Mercedes-Benz EQS 450 Launch Date : नए साल की शुरुआत होने वाली है और आप नये साल में न्यू (Mercedes-Benz EQS)कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आने वाले नये साल में मर्सिडीज की नई कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। कार में आपको कई एडवांस फीचर भी मिलने वाले हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए  9 एयरबैग्स की सुविधा भी आपको मिल जाती है। आइए जानते हैं कार पूरी डिटेल खबर के माध्यम से।  

 
new car lunching : जनवरी में लॉन्च होगी नई Mercedes धमाकेदार कार, चेक करें कीमत और फीचर

Trending khabar tv (ब्यूरो) : नया साल  आने को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में कार कंपनी भी अपनी धमाकेदार कारों को मार्केट में पेश करती देती है। ग्राहको को भी नये साल का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज (Mercedes-Benz) ने भी भारत में नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह कार 5-सीटर कार है। इस कार में कई जबरदस्त फीचर भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से।  

 

 

 

 

Mercedes EQS की दमदार  पावर


मर्सिडीज EQS 450 इस लाइन-अप का सेकंड वेरिएंट है, अगर इसमें Maybach को अलग कर दिया जाए।  ये कार 5-सीटर मॉडल में लॉन्च की जा सकती हैं। इस कार में बड़ी बैटरी पैक का यूज किया गया है। यह कार आपको 122 kWh की  बैटरी पैक के साथ मिलने (5-Seater car)वाली है। जिसका यूज मर्सिडीज 7-सीटर EQS 580 4-मैटिक एसयूवी में भी  किया गया है। कंपनी का दावा है कि  किसी भी पैसेंजर ईवी के लिए यह सबसे बड़ी सैल कैपेसिटी वाली कार  है। मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार को 10 से 80 फीसदी तक केवल 31 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 200 KW के DC चार्जर का यूज करना होगा। मर्सिडीज के EQA मॉडल में 70.5 kWh का बैटरी पैक और EQE में 90.5 kWh के बैटरी पैक का यूज किया गया है।

 

नई Mercedes कार में मिलने वाले शानदार  फीचर्स


कार में फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको कई एडवांस (Mercedes Benz EQS 450) फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। मर्सिडीज की धांसू इस कार में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल का यूज किया गया है। जिसे फ्रंट बंपर तक एक्सटेंड किया गया है। इस गाड़ी में 21-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। यह एक लग्जरी कार है।  इस लग्जरी कार के इंटीरियर की बात करें तो एयर कंट्रोल प्लस का फीचर भी दिया गया है।  गाड़ी में 56-इंच की हाइपरस्क्रीन भी लगी हुई आपको मिल जाएगी।  जिसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन और 17.7-इंच का टचस्क्रीन (Mercedes new car ke features)इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी शामिल किया  है। इस कार में जगह की भी कोई कमी आपको नहीं मिलेगी। कार में  पीछे बैठे सदस्यों का मनोरंजन  करने के लिए इसमें  11.6-इंच की स्क्रीन भी लगी है। ऐसे में आपके सफर करने के दौरान आप अपना सफर को आसानी से काट सकते हैं। 


कार का  शानदार म्यूजिक सिस्टम 


इस कार में म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है। इस मर्सिडीज कार में   5-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी आपको मिल रहा है। कार में  360-डिग्री वाला पावरफुल कैमरा भी आपको मिल जाता है। कार में  5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सॉफ्ट क्लोज डोर भी लगे हुए  हैं। इस कार में ग्राहकों की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। इसमें  सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग्स की सुविधा भी आपको मिल जाती है। कार में लेवल-2 ADAS  भी आपको दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कार कीमत (मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 450 की कीमत) की जानकारी नीचे की खबर में। 

Mercedes EQS की  कितनी होगी  कीमत


कार का  लुक और डिजाइन  भी बेहद कमाल का है। ऐसे में मर्सिडीज की इस कार की तरफ वो लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। खासकर वह लोग जिन्हें गाड़ी में काफी  बड़ा केबिन स्पेस अच्छा लगता है। इस मर्सिडीज EQE  कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी कीमत (Mercedes Benz EQS 450 price)1.59 करोड़ रुपये तक की है और वहीं दूसरी तरफ EQS SUV की कीमत 1.61 करोड़ रुपये रखी गई है। ऐसे मे यह भी बता दें कि मर्सिडीज की इस कार की कीमत इन दोनों  कारों की कीमत से सेम हो सकती है।  जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मर्सिडीज-बेंज की ये नई को कार 9 जनवरी, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च(Mercedes Benz EQS 450 launch date) कर दिया जाएगा। ये एक 5-सीटर कार है। वहीं मर्सिडीज G 580 के मॉडल  को भी इसी दिन मार्केट में उतारा जाएगा। अमेरिका के बाद भारत पहला ऐसा बाजार है, जहां EQS एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।