Movie prime

New car lounching : नवंबर में लॉन्च होगी ये धांसू कार,  धड़ाधड़ हो रहीं बुकिंग 

New Maruti Dzire : हाल फीलहाल में अगर आप अच्छे फीचर वाली न्यू कार लेने के बारे में मन बना रहे हैं। तो ऐसे में हम आपको बताने वाले है की इस महिने में  मारुति की कंपनी अपनी धमाकेदार कार मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस कार के फीचर भी बेहद ही कमाल के बताए जा रहे हैं। जो ग्राहकों को भी बेहद पंसद आएंगे। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से। 
 
New car lounching : नवंबर में लॉन्च होगी ये धांसू कार,  धड़ाधड़ हो रहीं बुकिंग 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  मारुति कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। भारत में कारों की  मांगे दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। कारों की बढ़ती  मांगो को नजर में रखते हुए देख कंपनी नवंबर के महिने में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कुछ लोगों ने तो इस धमाकेदार कार(Maruti Suzuki) की बुंकिग अभी से ही शुरू कर दी है। कार के शानदार डिजाइन लोगों के मन को बेहद ही भाने वाले है। आइए जानते हैं इस कार को कंपनी कब लॉन्च करने वाली है।

 

 

 फीचर्स भी है शानदार


मारुति सुजुकी की नई डिजायर की बॉडी कितनी मजबूत है इस बारे में अभी तक काई जानकारी सामने नही आई है। इस कार के फीचर(Maruti Dzire ke features) भी बेहद ही कमाल के बताए जा रहे हैं।  कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग ग्राहकों की सेफ्टी के दिए गए है। इसके अलावा कार में EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्‍ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

 

 

मात्र इतने रूपये में करें बुक


नई डिजायर की आधिकारिक तौर पर बुकिंग्स शुरू हो चुकी है, इस कार को आप सिर्फ  11,000(Crash Test Rating) रुपये देकर बुक कर सकते हैं।  ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए भी इस धांसू कार को बुक करवाया जा सकता है। 11 नवंबर को नई डिजायर को लॉन्‍च किया जाएगा।