HDFC ने बढ़ा दी कर्ज की ब्याज दरें, अब ये हो गए नए रेट्स
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है। बता दें कि बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि वाले कर्ज के लिए एमसीएलआर में इजाफा किया है।आपकी जानकारी के लिए बता (HDFC Bank)दें कि नई दरें 7 नवंबर 2024 से प्रभावी हो गई हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से। आइए जानते हैं इस बारे में।
SBI बैंक की MCLR दर
वहीं, SBI बैंक की एक साल की MCLR दर 8.55% पर है जबकि इसके अलावा ICICI बैंक की एक साल की दर 9.10% और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की 9.20% है। वहीं, दुसरी और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) भी 8.70% एक साल की दर पर(home loan rates) काम कर रहा है। एचडीएफसी के कंम्पेरिजन में अन्य बैंक कम दर पर लोन उपलब्ध कराते हैं, लेकिन HDFC के ग्राहकों के लिए यह बदलाव EMI में वृद्धि ला सकता है।
MCLR का निर्धारण
ब्याज दरों को स्थिर रखने के लिए यह बदलाव किया गया है, क्योंकि HDFC जैसे बैंक अपनी लागतों और बाजार के हालात के आधार पर समय-समय पर MCLR में बदलाव करते हैं।MCLR बैंकों द्वारा निर्धारित वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर वे लोन देते हैं।(HDFC Bank MCLR hike) आप जानते हैं कि MCLR का निर्धारण बैंकों की फंडिंग लागत, ऑपरेटिंग लागत और कैश रिजर्व जैसे कारकों के आधार पर होता है। ऐसे में सब चीजों को देखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है।