Movie prime

Motorola के इस धांसू फोन पर आज पहली बार लग रही है सेल, जानिये कितने रुपये की मिलेगी छूट

Sale On Motorola Edge 50 Neo : मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo आज पहली बार फ्लिपकार्ट पर सेल में उपलब्ध है। इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, और इस दौरान (motorola edge 50 neo sale on flipkart) ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी मिल रहे हैं। खासकर HDFC कार्डधारकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस फोन के फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 
Motorola के इस धांसू फोन पर आज पहली बार लग रही है सेल, जानिये कितने रुपये की मिलेगी छूट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च किया है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड, (motorola edge 50 neo feature) हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप है। अब यह लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में स्टोर शेल्फ़ पर आ गया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स इस फोन को मोटोरोला की भारतीय वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देश भर के रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। 


22,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा ये फोन 


आपको बता दें कि मोटोरोला एज 50 नियो को भारत में पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। साथ ही में आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि ये सेल (motorola edge 50 neo sale date) फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी, और यहां से ग्राहक इसपर डिस्काउंट का फायदा भी पा सकते हैं। लाइव हुए सेल बैनर से पता चला है कि मोटोरोला के इस नए फोन को 22,999 रुपये (motorola edge 50 neo starting price) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। या फिर अगर ग्राहक चाहें तो इसे 3,583 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी घर ला सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल स्पेशल के तहत दिया जा रहा है। ग्राहकों को HDFC कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी दिया जाएगा।

 


6.4-इंच का शानदार डिस्पले


फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला एज 50 नियो में 6.4-इंच का 1.5K (2670 x 1220 पिक्सल) pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें की आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स (motorola edge 50 neo disply quality) पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए फोन को गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ पेश किया जाता है।

 


एंड्रॉयड 14 बेस्ड है ये शानदार फोन 


आपको बता दें कि इस फोन के अंदर आपको सॉफ्टवेयर के तौर पर मोटो एज 50 नियो आउट ऑफ द बॉक्स हेलो UI के साथ एंड्रॉयड 14 देखने को मिलने वाला है। जोकि इस फोन (motorola edge 50 neo features) की प्रोसेसिंग स्पिड को और भी तेज बनाता है। कंपनी फोन में यूज़र्स को पांच साल का ओएस और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का वादा करती है।

 


68W का वायर्ड फास्ट चार्जंग के साथ 4,310mAh की बैटरी 


आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट द्वारा LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ काम करता है। वहीं इस फोन में आपको पावर (motorola edge 50 neo india launch) के लिए 68W का वायर्ड फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,310mAh की बैटरी दी जाती है। वहीं अगर कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस, (motorola edge 50 neo battry power) एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर देखने को मिलने वाले हैं।

 


कैमरा क्वालिटि भी है बेहद शानदार 


आपको इस फोन में कैमरे के तौर पर इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा (motorola edge 50 neo camera quality) और पीछे 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलने वाला है। जोकि इस फोन को और भी शानदार बना देता है। वहीं इस फोन में आपको सेल्फी के लिए आपको Motorola Edge 50 Neo में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।