Movie prime

मोटरबाइक कंपनी नये साल से पहले अपनी धमाकेदार बाइक पर लाई बंपर ऑफर, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Year-End Discount Offer On Bikes : नये साल आने से पहले अगर आप भी कम कीमत में अच्छे फीचर वाली बाइक (Kawasaki Ninja 650) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। कई मोटरबाइक कंपनी नये साल से पहले अपनी धमाकेदार बाइक पर  छप्परफाड़ (Discount Offer) डिस्काउंट दे रही है। यह भी बता दें कि इन बाइको पर मिलने वाला डिस्काउंट 31 दिसंबर तक ही वैलिड रहेगा। ऐसे में आप कम कीमत में बाइक खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
मोटरबाइक कंपनी नये साल से पहले अपनी धमाकेदार बाइक पर लाई बंपर ऑफर, फटाफट उठा लें मौके का फायदा
>

Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत में बाइको की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में खरीददारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। मार्केट आए दिन शानदार मॉडल वाली बाइकों की एंट्री होती रहती है। कुछ कंपनी अपनी बाइकों की खरीद का बढावा देने के लिए बाइकों पर डिस्काउंट (Ninja 400 Discount Offer)ऑफर भी पेश करती हैं। हाल ही में अगर आप भी कम कीमत में बाइक खरीदना चाहतें है तो Ninja और Kawasaki धमाकेदार बाइक पर बंपर छूट मिल रही है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से इन बाइकों की पूरी डिटेल विस्तार से। 

 

 

 

 

Ninja 300 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट ऑफर


कावासाकी अपनी बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट (Ninja 300  discount offer)ऑफर पेश कर रही हैं इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। इस बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस धांसू बाइक Ninja 300 की कीमत 3.43 लाख रुपये है। कंपनी इस ट्विन-सिलेंडर बाइक को सबसे कम दाम में बेच रही है।  भारत में कावासाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस धमाकेदार बाइक को खूब पंसद करते हैं। ऐसे मे कावासाकी बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है।  कंपनी ने इस बाइक की खरीद पर कम से कम 30 रुपये तक की कटौती कर दी है। ऐसे में इस बाइक की कीमत घट कर कम हो जाती है। आप इस बाइक को लगभग 3.13 लाख रुपये की कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है निंजा 300 की धमाकेदार बाइक में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। 

Kawasaki की बाइक्स पर ऑफर


अगर आप कम कीमत वाली बाइक खरीदना चाहते हैं कावासाकी निंजा 500  आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।इस धमाकेदार बाइक भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाया हुआ है।  इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 5.24 लाख रुपये है। इस बाइक की खरीद पर भी आपको काफी अच्छा डिस्माउंट मिल रहा है। बाइक की खरीद पर आप 15 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इससे बाइक की कीमत और भी ज्यादा कम हो गई है। इस बाइक को आप 5.09 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं कावासाकी Versys 650 पर भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। बता दें कि  बाइक की कीमत ऑफर से पहले 7.77 लाख रुपये थी।  लेकिन अब 30 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद इस मॉडल की प्राइस 7.47 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने अन्य बाइक पर भी डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। आइए जानते हैं नीचे की खबर में-

कावासाकी Versys 650 पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट


कावासाकी Versys 650 की सिबलिंग निंजा 650 (Ninja 650) पर भी आपको बंपर ऑफर (Versys 650 Discount Offer) मिल रहा है। इसकी खरीद पर ग्राहकों को  45 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि दिसंबर 2024 के इस ऑफर से पहले बाइक की कीमत 7.16 लाख रुपये रखी गई थी। लेकिन  अब इस मोटरसाइकिल पर मिलने ऑफर के साथ इस बाइक की कीमत घट कर  6.71 लाख रुपये तक हो गई है। कावासाकी Z900 को आप मार्केट से  40 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।  इस मोटरसाइकिल की कीमत (Kawasaki bikes ki keemat) 9.38 लाख रुपये से घटकर 8.98 लाख रुपये पर पहुंच गई है। ऐसे में ऑटोमेकर्स नए साल के आने से पहले अपने मोटर व्हीकल्स पर शानदार ऑफर पेश कर रहे हैं। 

दिसंबर 2024 में इन बाइक्स पर मिलेगा  डिस्काउंट ऑफर


साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है। दिसंबर के इस महीने में कई ऑटोमेकर्स (Discount Offer December 2024) बाइक और स्कूटर से लेकर गाड़ियों पर भी शानदार ऑफर लेकर आ रहे हैं।  ओला से लेकर टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर  की खरीद पर  भी  ग्राहको को बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में टीवीएस iQube पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी आया है। वहीं अब कावासाकी भी अपनी बाइक्स पर दमदार  ऑफर पेश कर रही हैं।  इस महीने इस ब्रांड की बाइक्स पर 15 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। आपको कम कीमत में कई धमाकेदार फीचर भी देखने को मिल रहे हैं।