Movie prime

Mobile under 10000 : 10 हजार से कम कीमत में खरीदें 5जी स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खुबियां

Mobile under 10000 : आज हम आपके लिए एक 5G स्मार्टफोन की तलाश कर के लाए हैं। जिसे आप कम बजट(Tecno Pop 9 5G Price in India) में भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको ढेरों फीचर भी मिल जाएगे। ये एक शानदार स्मार्टफोन हैं। इसकी बैटरी दमदार है। साथ ही इसमें इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी कमाल की है। आइए जानते हैं विस्तार से फोन की डिटेल। 
 
 
Mobile under 10000 : 10 हजार से कम कीमत में खरीदें 5जी स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खुबियां

Trending khabar tv (ब्यूरो) : मार्केट में कई शानदार स्मार्टफाने की एंट्री होती रहती है। इन फोन में कई ऐसे भी फोन होते हैं जिनकी कीमत भी कम होती है। क्या आप भी कम कीमत में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको धांसू फोन की  जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप 10 हजार से भी कम कीमत(tecno pop 9 5g mobile) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसका नाम।

 


Tecno Pop 9 5G Price in India

 

 


ऊपर हम जिस फोन की जानकारी देने जा रहे थे। वह Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन है। जी हां, आप इस धमाकेदार फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। टेक्नो स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम है। और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको  9 हजार 499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब आप इस फोन को 10 हजार (5g phone under 10000)से भी कम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद से इस प्राइस में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन में आपको ढेरो फीचर भी मिल जाएंगे।

 

Tecno Pop 9 5G में जबरदस्त Specifications


जबरदस्त स्क्रीन : फोन की स्क्रीन (Tecno Pop 9 5G Specifications)शानदार है। जो  120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इस अर्फोडेबल 5जी फोन में 6.6 इंच LCD पैनल भी आपको कम कीमत में मिल रहा है।  


चिपसेट: Tecno Pop 9 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट का यूज हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए  करने के लिए इसमें आपको कैमरा भी कमाल का मिल रहा है। 
रैम: वैसे तो इस फोन में 4GB रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम (Tecno Pop 9 5G ka ram)की मदद से आप लोग रैम को 12 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।


कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें कैमरा क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें शानदार कैमरा दिया है। वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन के रियर में 48MP Sony AI सेंसर है। 


दमदार बैटरी : कम कीमत(Tecno Pop 9 5G ki keemat) में इसमें आपको दमदार  बैटरी मिल रही है। इसमें 5000mAh की बैटरी (Tecno Pop 9 5G ki battrey)है। 5जी फोन में आपको फोन के साथ ही  18 वॉट का  फास्ट चार्जर दिया जा रहा है।  


खास शानदार फीचर्स : कम कीमत में आपको ढेरों फीचर का मजा इस फोन में मिल  जाएगा।  ये एक ऐसा सस्ता 5जी फोन में जिसमें आप लोगों को एनएफसी सपोर्ट की सुविधा दी जा रही है। फोन में बेहतरीन साउंड के लिए डुअल डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स ऐड किए है। 

5G Mobiles की प्राइस


कंपनी को कहना हैं ये 5जी स्मार्टफोन मंहगे (tecno pop 9 5g details)फोन को कांटे की टक्कर देगा। 10 हजार रुपये के इस प्राइस सेगमेंट में टेक्नो ब्रैंड के इस सस्ते 5जी फोन के आगे Infinix Hot 50 5G, Motorola G35 5G और Redmi 13C 5G जैसे स्मार्टफोन्स भी फिके नजर आते हैं।