Movie prime

MG Majestor : ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही ये धमाकेदार कार, फीचर के लेकर इंजन तक शानदार

MG Majestor : काफी समय से आप नयी चमचमाती गाड़ी खरीदने (2025 MG Majestor)का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ज्लद ही कंपनी MG अपनी धांसू गाड़ी पेश करने जा रही है। इसमें आपको कई अनोखे फीचर भी मिल सकते हैं। माना जा रहा हैं कि इस गाड़ी की  परफॉरमेंस  बेहतरीन बनाए रखने के लिए इसमें ताकतवर इंजन दिया गया है। आइए जानते हैं गाड़ी डिटेल खबर के माध्यम से । 
 
MG Majestor : ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही ये धमाकेदार कार, फीचर के लेकर इंजन तक शानदार

Trending khabar TV (ब्यूरो) : ऑटो एक्सपो (auto expo)2025 में कई शानदार गाड़िया धूम मचाए हुए है। इसमें एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए गए है। ऐसे में ग्राहाक भी नयी गाड़ी खरीदने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। क्या आप भी नयी चमचमाती गाड़ी खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि  MG ने अपनी नई एसयूवी Majestor को पेश कर दिया है। इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर भी एक से एक देखने को मिल  सकते हैं। आइए जानते है कि इस  गाड़ी की कीमत कितनी हो सकती है।

2025 MG Majesto  में एडवांस्ड फीचर्स


नई एसयूवी Majestor पेश कर दी गई है। इसका डिजाइन (MG Majestor ka degine)काफी कमाल का है। साथ ही इस कार की लुक भी बेहद जबरदस्त है। इस कार की बॉडी काफी मजबूती वाली है। कार में काफी  स्पेस मिल सकता है। कार के  इंटीरियर से लेकर इसमें कई खास फीचर मिल सकते हैं।  इसमें आपको  12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ ही इस गाड़ी में  पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसे शानदार फीचर(MG Majestor ke features) दिए गए है। वहीं इसमें नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल रहा है। कार के फीचर इतने कमाल के हैं कि कोई भी इस कार को खरीदने से पीछे नहीं हट सकता।  

2025 MG Majestor में ताकतवर इंजन और पावर


कार में परफॉरमेंस के लिए दमदार इंजन का  यूज किया गया है। हर मौसम में इसका इंजन(2025 MG Majestor ka engine) बेहतर प्रदर्शन करता है। कंपनी ने कार में 2.0 लीटर ट्वीन टर्बो डीजल इंजन लगाया है।  ये इंजन 213bhp की पावर और 478Nm टॉर्क से जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। वहीं यह भी बात दें कि ये फीचर इस कार के सभी वेरिएंट्स में देखने को मिलने वाला है। यह भी जान लें कि 4×4 सिस्टम  का आप चुनाव  कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये फीचर केवल चुनिंदा वेरिएंट्स में ही दिया जा सकता है।

 

MG Majestor  के प्राइस  


अब हम MG Majestor धांसू कार की कीमत (MG Majestor ki keemat)की जानकारी आपको देने जा रहे हैं तो वहीं इस कार की कीमत  40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर   45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये तक जाती है। वहीं, MG Gloster की बात करें तो इस एसयूवी को आप  39.57 लाख (एक्स शोरूम) से 44.03 लाख रुपये के बीच तक में खरीद सकते हैं। इन कार में आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। बता दें कि ये कीमत इस  कार की (एक्स शोरूम) कीमत है।

इस कार को देगी कड़ी टक्कर 


कंपनी का मानना है कि MG Majestor को मार्केट में बेहद पंसद किया जाएगा। भारतीय बाजार में लॉन्च(MG Majestor ki launching) होते ही ये कार खूब धमाल करेंगी। इतना ही नहीं ये  इस सेगमेंट में Toyota Fortuner Legender को कड़ी टक्कर देगी। जिसकी कीमत 44.11 लाख (एक्स शोरूम) और 48.09 लाख (एक्स शोरूम) है। अब ऐसे देखना होगा Majestor जब बाजार में आएगी तो मार्केट में ये कार कितना दबदबा बना सकती है। माना जा रहा है कि ग्राहक भी इसे बेहद पंसद करेंगे।