Movie prime

Maruti Swift : मात्र 2.89 लाख रुपये में मिल रही है चमचमाती हुई Maruti Swift VXI, जानिये डिटेल्स

Maruti Swift Discounted Price :देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki ने कुछ समय पहले एक बेहद ही शानदार कार को लॉन्च किया था। इस कार को लोगों को (Maruti Swift VXI) जमकर खरीदा। आपको बता दें कि हम मारुति स्विफ्ट VXI के बात कर रहे हैं। इस बाइक के फीचर भी काफी प्रमियम है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं। 
 
Maruti Swift : मात्र 2.89 लाख रुपये में मिल रही है चमचमाती हुई Maruti Swift VXI, जानिये डिटेल्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कारों में से एक स्विफ्ट है। ये कार अपने शानदार लुक, फीचर्स और धांसू माइलेज की वजह से जानी जाती है। ऐसे में आज हम आपको मारुति स्विफ्ट VXI के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो मारुति स्विफ्ट VXI की (Maruti Swift VXI Features) कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक रहती है। लेकिन आज हम आपको इस कार को मात्र 2.89 लाख में खरीदने की डील के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इस जगह से कार को खरीदते हैं तो आपको काफी बंपर लाभ हो सकता है। 


परफॉर्मेंस और माइलेज भी है शानदार


अगर इस कार के इंजन के बारे में बात करें ते आपको बता दें कि Maruti Swift VXI में आपको 1197 सीसी का एक बेहद ही इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन (Maruti Swift VXI performence) आपको 88.50 bhp का पावर आउटपुट ऑफर करता है। यह कार 22.38 km प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लंबी सफर के लिए बेहतर बनाता है।

 


268 लीटर का बूट स्पेस भी किया जाता है ऑफर


Maruti Swift VXI के इंटीरियर के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इस कार का इंटीरियर बेहद ही आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस कार में (Maruti Swift VXI engine power) आपको Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जोकि आपको कनेक्टेड अनुभव देता है। कार के अंदर 268 लीटर का बूट स्पेस भी है जो आपके सामान को अच्छे तरीके से रखने के लिए बेहतर है।

 


स्पेसिफिकेशन्स कर देगी दीवाना 


आपको बता दें कि अगर आप एक बजट फ्रेंडली, भरोसेमंद और माइलेज वाली शानदार कार को तलाश रहे हैं तो आपके लिए 2013 में लॉन्च हुई Maruti Swift VXI (Maruti Swift VXI specs) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसकी कार की स्पेसिफिकेशन्स, परफॉर्मेंस और आरामदायक फीचर्स से यह कार हर तरह से आपको एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिए सक्षम है।