Movie prime

5G Phones खरीदने का है लास्ट चांस,  मिस न करें फ्लिपकार्ट सेल 

Best 5G Phone Deals under 10000 : 10 हजार के बजट में बेहतरीन 5 जी स्मार्टफोन (budget 5G phones)खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है। फ्लिपकार्ट की चल रही सेल में आपको कई शानदार मॉडल वाले कैमरा फोन मामूली सी कीमत में मिल जाएंगे। आइए चेक करते स्मार्टफोन की लिस्ट। 

 
5G Phones खरीदने का है लास्ट चांस,  मिस न करें फ्लिपकार्ट सेल 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी बजट में दमदार 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त सेल चल रही है। इस सेल में आप लोगो के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन कम कीमत में बेचे जा रहे हैं। फोन में  आपको फीचर भी कमाल के मिल सकते हैं। आप इन्हें 10 हजार से भी कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 ये भी पढ़ें- BMW ने पेश कि सबसे एडवांस्ड SUV, कम कीमत में ले आएं घर


Infinix Hot 50 5G (Dreamy Purple, 128 GB) की कीमत 


Infinix Hot 50 5G फ्लिपकार्ट की सेल से आप इस समय बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। कम कीमत में इसमें आपको कई फीचर भी मिल रहे हैं। वहीं फोन की कीमत की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने इसे  12,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,999 रुपये (Infinix Hot 50 5G smart phone ki keemat)में अपना बना सकते हैं। लेकिन सेल में आप फोन पर Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए 5 प्रतिशत तक की अनलिमिटेड कैशबैक के साथ काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद करने पर ग्राहकों को कंपनी  एक्सचेंज ऑफर भी पेश कर रही है।  इतना ही नहीं आप फोन को 620 रुपये महीना देकर 18 महीने की किस्तों के प्लान पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं।  


Motorola G45 5G पर डिस्काउंट ऑफर 


G45 5G Brilliant Blue, 128 GB सेल में मोटोरोला  इस वक्त सबसे कम कीमत पर बेचा जा रहा है। कम कीमत में इसमें आपको काफी कुछ नया मिल रहा है। फोन की बैटरी दमदार है। फोन का लॉन्च प्राइस  12,999 रुपये है। लेकिन अब आप इसे कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन  पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर (Motorola G45 5G पर डिस्काउंट ऑफर)के सेल से आप इसे  सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी फोन पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है जहां से आप सिर्फ 1,667 रुपये महीना देकर भी फोन की खरीद कर सकते है।  इतना ही नहीं फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ आप 3 से 5 हजार रुपये तक की  बचत कर सकते हैं। इसमें आपको फीचर (Motorola G45 5G ke faetures)की अनोखे मिल रहे हैं।  

REDMI A4 5G only on Jio SIM (Sparkle Purple, 64 GB)


REDMI A4 5G फोन तो सबसे कम दाम में बेचा जा रहा है। वहीं इसे कंपनी ने 10,999 रुपये में लॉन्च (REDMI A4 5G  ke price)किया था। सेल में आप इसे इस समय सिर्फ 8,695 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit Card के साथ फोन पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे इसकी कीमत घट कर 8 हजार रुपये तक कम हो गई है। अगर आपका बजट कम हैं तो आप इस फोन को किस्तों पर  भी  खरीद सकते हैं। इस पर आपको मंथली  539 रुपये भरने होंगे। फोन की खरीद पर आपको कुल 18 महीने की EMI Plan मिल जाता है।