Land Rover Defender on EMI : बस इतनी सी डाउन पेमेंट में इस लग्जरी कार की चाबी होगी आपके हाथ, चेक करें पूरा प्रोसेसर
Trending khabar TV (ब्यूरो) : लैंड रोवर डिफेंडर खरीदना चाहते हैं तो और ऐसे में आपके पास इस कार की पूरी पैंमेट करने के लिए कैश नहीं है। लेकिन बता दें कि अब आप इस धमाकेदार कार को किस्तों पर भी खरीद करना अपना बना सकते हैं। भारतीय बाजार में लैंड रोवर की गाड़ियों (Land Rover Defender car)को खूब पसंद किया जाता है।आइए जानते हैं कार के इंजन और फीचर के बारे में खबर के माध्यम से।
Land Rover Defender के लिए भरनी होगी कितनी EMI
लैंड रोवर डिफेंडर के 2.0-लीटर 110 X-डायनामिक HSE पेट्रोल इंजन मिल रहा है। हर मौसम में इस कार का इंजन बेहतरीन परफोर्म करता है। वहीं कार की कीमत की जानकारी लेते हैं तो इस कार की कीमत 1.20 करोड़ रुपये तक की है। अगर आप कार की खरीद करते है और आपका बजट बेहद कम है तो आप इसे किस्तों पर खरीद सकते हैं। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.08 करोड़ रुपये का लोन ( land rover Defender On EMI )मिल सकता है। इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय राशि बैंक में जमा करनी होगी. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक ब्याज भी आपको अलग-अलग मिल सकता है।
कार पर इतनी देनी होगी डाउन पेमेंट
डिफेंडर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस कार (Car Loan for Defender)करीब 12 लाख रुपये डाउन पेमेंट देनी होगी। वहीं आप कार की खरीद करने के लिए अगर आप लैंड रोवर धांसू कार पर चार साल का लोन करवाते हैं तो बैंक इस कार लोन पर 9 प्रतिशत तक का ब्याज लगाती है। ऐसे में आपको बैंक को हर में हर महीने 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस कार का इंजन इतना ताकतवर है कि लंबी दूरी का सफर तय करने पर इसका इंजन आपको निराशा का मौका नहीं देता।
कितने रुपये महीने देनी होगी किस्त
अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 2.24 लाख रुपये EMI (Defender EMI price)के रूप में जमा करने होंगे. डिफेंडर खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने बैंक में 1.94 लाख रुपये की किस्त की जमा करनी होगी। अगर आप इसे खरीद कर अपना बना लेते हैं तो ये कार आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है। ये कार आपको कई अनोखे फीचर के साथ खरीदने के लिए मिल रही है।
क्रेडिट स्कोर
डिफेंडर खरीदने(डिफेंडर के लिए ईएमआई कीमत) के लिए कार लोन लेते वक्त बैंक की पॉलिसी को ध्यान से जान लेना जरूरी है। अगर यही लोन आप सात सालों के लिए ले रहे हैं तो बैंक में हर महीने 1.73 लाख रुपये की राशि देनी होगी। वहीं कार लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना भी जरूरी है। कार पर मिलने वाली लोन की कीमत आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।