KTM की इस बाइक पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, दमदार लुक के साथ बेहतर माइलेज
![KTM की इस बाइक पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, दमदार लुक के साथ बेहतर माइलेज](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/59bf92b7c08aff1a0c4e1e1a0bafed52.jpg)
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बाइक लवर्स के लिए के लिए मोटरसाइकिल कंपनी गुड न्यूज लेकर आई है। अगर आप केटीएम की बाइक पंसद करते हैं और केटीएम 250 ड्यूक बाइक खरीदना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जबरदस्त बाइक पर कंपनी छप्परफाड़ डिस्काउंट (ktm motorcycles discount offer)दे रही है। आइए जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर की पूरी डिटेल।
केटीएम 250 ड्यूक बाइक पर मिलने वाला डिस्काउंट
आप कम कीमत में बाइक खरीदना चाहते हैं तो केटीएम की बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस बाइक की कीमत (ktm motorcycles ki keemat) 2.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह डिस्काउंट सिर्फ और सिर्फ 31 दिसंबर तक ही ग्राहकों के लिए वैलिड है। इस बाइक का लुक भी शानदार है। फीचर की बात की जाए तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है।
दमदार इंजन
केटीएम 250 ड्यूक बाइक में 249.07 cc का लिक्विड-कूल्ड दमदार इंजन (ktm motorcycle engine) लगा हुआ है। इस इंजन से 9,250 rpm पर 30.57 bhp की पावर मिलती है और 7,250 rpm पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक में इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी दी गई है। जिसके साथ बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी लगा हुआ मिल जाता है।
KTM Duke बाइक के शानदार फीचर्स
केटीएम की इस धमाकेदार बाइक के फ्रंट व्हील में 320 mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। खराब जगहों पर यह बाइक आसानी से चलाई जा सकती है। वहीं रियर व्हील में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 mm के डिस्क ब्रेक का यूज गया है। इक में सुपरमोटो मोड के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी गया है। इस बाइक के अपडेटेड वर्जन (KTM Duke ke features) में पिछले मॉडल की तरह ही 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। ग्राहकों को भी यह बाइक बेहद पंसद आ रही है।