Kia Syros: दिसंबर में लॉन्च होगी Kia की नई धमाकेदार कॉम्पैक्ट SUV, बजट में भी किफायती
All-New Kia Syros : कार चलाने के शौकीन लोगो के लिए ये खबर बेहद काम की हो सकती है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि Kia की नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च होने की तैयारी में है। यह कार शानदार (Kia upcoming SUV) होने के साथ ही बजट में बेहद किफायती होगी। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में जानकारी।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : ग्राहकों को द्वारा कारों की डिमांड दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ लोग तो अपनी पूरानी कार से भी बोर होकर न्यू कार को खरीदने का मन बना लेते हैं ताकि वह न्यू कार में मिलने वाले शानदार फीचर का भी मजा ले सकें। जो उनके ड्राइंविग (Kia upcoming SUV) करने के एक्सपीरीयंस को भी बढ़ाते है। आप भी कार लेने का मन बना चुके हैं तो लॉन्च होने वाली Kia Syros धमाकेदार कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। चलिए जानते हैं विस्तार से।
लाजवाब डिजाइन
नई Kia Syros का डिजाइन (Kia upcoming SUV ka design) थोड़ा Boxy स्टाइल में रहने वाला है। इस कार में आपको काफी अच्छा स्पेस मिलने वाला है। दावा किया जा रहा है कि यह कंपनी की ही sonet से थोड़ी प्रीमियम हो सकती है। नई किआ साइरोस में पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा भी ग्राहकों को मिल जाएगी। जबकि Sonet सिर्फ सिंगल-पैन सनरूफ के साथ आती है। कार के फ्रंट में स्टैक्ड 3-पॉड LED हैडलाइट्स के साथ DRL देखने के लिए मिल सकते है। इस कार का विंडो साइज़ भी बड़ा होगा। यह कार आपको मारुति वैगन-आर की तरह ही फिल करवाएगी। इसके रियर में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स मिल सकती है। इसके अलावा इसका टेलगेट बेहद सिंपल रहने वाला है। इसमें एक मजबूत शोल्डर लाइन और फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी मिलने की उम्मीद की जा सकती है। ऐसा ही नहीं कार के शानदार डिजाइन (Kia upcoming SUV ka design)के कारण यह कार ग्राहकों को भी बेहद पंसद आएगी।
शानदार फीचर
इस धमाकेदार कार में फीचर्स की बात करें तो किआ की साइरोस में कई अच्छे और जरूरी फीचर्स (Kia upcoming SUV ke spesfication)को शामिल किया गया है। इसमें सॉनेट और सेल्टोस एसयूवी जैसा केबिन देखने के लिए मिल सकता है। नई साइरोस में डुअल-टोन इंटीरियर थीम देखने के लिए मिल सकता है। ऐसे में आजकल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का जमाना है तो इस नई गाड़ी में भी यही स्टीयरिंग व्हील दिए गये हैं। कार में दिया गया इंजन भी बेहद दमदार है। लंबी दूरी तय करने पर यह कार ग्राहकों को निराश नहीं करेगी। कार में 6 एयरबैग की सुविधा भी दि गई है।
कार में मिलने वाला एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
कंपनी की तरफ से कार में आने वाले शानदार फीचर्स (Kia upcoming SUV ke features)के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें सॉनेट और सेल्टोस एसयूवी जैसा केबिन देखने के लिए मिल सकता है। कार में डुअल-टोन इंटीरियर थीम भी देखने के लिए मिल सकता है। इसके साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी हो सकता है। फीचर्स के मामले में इसमें सॉनेट और सेल्टोस जैसा ही डुअल-डिस्प्ले सेटअप, ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसी फीचर्स हो सकते है। ग्राहको को भी इस धमाकेदार कार का बेहद इंतजार है।
दमदार पेट्रोल इंजन
अगर आपका बजट 10 लाख के आस-पास है और आप एक SUV लेने का मन बना रहे हैं तो नई Kia Syros के लिए आप इंतजार कर सकते हैं। किआ साइरोस को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाने की उम्मीद है। जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन(Kia upcoming SUV ke engien) ऑप्शन देखने को मिल सकते है। कार में 1.2-लीटर वाला दमदार पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। यह इंजन 83 PS की पावर और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा जबकि इसका 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 120 PS की पावर और 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT से साथ आएगा ।वहीं, 1.5 लीटर डीजल वाला इंजन 116 PS की पावर और 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड AT से जोड़ा जा सकता है।