स्मार्टफोन या लैपटॉन खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, जरूर पढ़े खबर

Trending khabar TV(ब्यूरो) : आज के जमाने में हर कोई स्मार्टफोन का यूज करता है। ऐसे में स्मार्टफोन लोगो की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जब भी कोई फोन की खरीद करने के लिए जाते हैं। तो फोन में मिलने वाले रैम के बारे में जानकारी लेता है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में रैम (know the whole story here)का होना भी बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
क्या होता है RAM का काम
अब बदलते दौर में AI बहुत सारा डेटा प्रोसेस करते हैं. ऐसे में आपको अधिक RAM (Best smartphone RAM 2025)वाले स्मार्टफोन की ही खरीद करनी चाहिए। RAM आपके फोन की शॉर्ट-टर्म मेमोरी की तरह होता है। यह डेटा और ऐप्स को टेम्पररी रूप से स्टोर कर के रखता है। ऐसे में आप जब भी किसी ऐप या फाइल को खोलते हैं तो वह RAM में लोड हो जाती है। इससे आपका स्मार्टफोन उसे जल्दी से एक्सेस कर सके। अगर आपके फोन में ज्यादा RAM है तो आप एक साथ कई सारे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका फोन भी हैंग नहीं होता है।
इन स्मार्टफोन में इतनी RAM
iPhone 15 और 15 Plus में केवल 6 GB RAM है। वहीं iPhone 15 सीरीज में Pro मॉडल में 8GB RAM(How much RAM do I need in 2025) मिल जाता है। iPhone 16 सीरीज में सभी मॉडल्स में 8 GB RAM मिल सकता है। बता दें कि आने वाले टाइम में Apple के AI फीचर्स के लिए कम से कम 16 GB RAM की जरूरत पड़ सकती है। Google Pixel 9 सीरीज में आपको 12 GB RAM से शुरूआत मिल जाती है।
Samsung Galaxy S 25 मिलेगा इतना रैम
Samsung Galaxy S 25 में अब 12 GB RAM मिलता है। कंपनी अब Pixel 8 में केवल 8 GB RAM (Smartphone RAM guide 2025)दे रही है। Pixel 9 Pro मॉडल में 16 GB RAM शामिल है। जो पिछले Galaxy S24 के मुकाबले कही ज्यादा है। वहीं OnePlus 13 ने 24 GB RAM तक का ऑप्शन दिया है। बता दें कि यह अब तक के सबसे बड़े RAM ऑप्शन में से एक है।
पर्याप्त RAM होना जरूरी
यह आपके डिवाइस (Best laptop RAM for AI)की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए फोन में पर्याप्त RAM होना बहुत ही जरूरी है। आप जो भी स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। क्योंकि भविष्य में AI जैसे डेटा प्रोसेसिंग फीचर्स मिलने पर आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करने पड़ेगा। अगर आप भी स्मार्टफोन में RAM का चुनाव कर रहे हैं तो वक्त यह ध्यान में रखें कि आपके डिवाइस के साथ भविष्य में कोई भी परेशानी का समस्या न करना पड़े।
प्रोसेसर (CPU)
स्मार्टफोन लोगों की जरूरत ही नहीं बल्कि उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हो गया है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय आप एक-एक फीचर्स (AI PC RAM requirements)को बारीकी से देखते होंगे। अगर आप नया स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो प्रोसेसर (CPU) सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह तय करता है कि आपका डिवाइस कितनी तेजी से काम करेगा।
डिवाइस की परफॉर्मेंस
हालांकि प्रोसेसर के साथ-साथ RAM भी उतना ही अहम है। ऐसे में आइए समझते हैं कि RAM आपके स्मार्टफोन के लिए कितना जरूरी है।आप जो भी स्मार्टफोन खरीदें उसमें पर्याप्त RAM होना बहुत ही जरूरी है। यह आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है। भविष्य में AI जैसे डेटा प्रोसेसिंग फीचर्स (Future-proof smartphone RAM)को संभालने में मदद करता है। ऐसे में आइए समझते हैं कि RAM आपके स्मार्टफोन के लिए कितना जरूरी है।