Kawasaki Ninja 500 Launching : मार्केट में धूम करने आ रही है ये धमाकेदार बाइक, चेक करें किमत और फीचर
Trending khabar TV (ब्यूरो) : कावासाकी लवर्स के लिए बाइक कंपनी निर्माता बड़ी गुड न्यूज लेकर आई है। अगर आप भी इस कंपनी की बाइक पंसद करते हैं और हाल फिलहाल में बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप मोस्ट अवेटेड अपडेटेड निंजा 500 पर (Kawasaki Ninja 500 New Launch 2025) नजर डाल सकते हैं। इसे कंपनी ने इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते है अपडेट होने के बाद इसमें ग्राहकों को क्या-क्या नया पन देखने को मिलने वाला है।
इंजन और परफॉर्मेंस
कावासाकी निंजा 500 बाइक में जबरदस्त इंजन (Kawasaki Ninja 500 Launching date) दिया गया है। जो हाइवे पर स्मूथ राइड करता है। इसमें आपको 451cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिल रहा है, जो 45PS की पावर और 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्मूथ एक्सीलरेशन देता है। लंबी दूरी का सफर ये बाइक आसानी से पार कर जाती है।
डिजाइन में बड़ा बदलाव
नई निंजा 500 में साइड पैनल्स पर ग्रीन(Kawasaki Ninja 500 Price) हाइलाइट्स दिए गए हैं, इसका डिजाइन काफी दिलचस्पी वाला है। कावासाकी की लुक और डिजाइन भी आपको काफी शानदार मिल रहा है। इसमें जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. इसका स्टाइल ऐसा है, जो इसे शहरी राइडिंग और लंबी दूरी की ट्रिप दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है। ग्राहक भी इस बाइक के फीचर देख दिवाने हुए जा रहे हैं।
फीचर्स में क्या है खास
इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच है, जो राइडिंग को और भी आसान बनाता है। वहीं इसमें 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आपको मिल रहा है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे एडवांस फीचर (Kawasaki Ninja 500 Features)भी आपको मिल सकते हैं। इसका इंजन दमदार है।
सस्पेंशन और फ्रेम
यह सस्पेंशन सेटअप न केवल बाइक को आरामदायक बनाता है बल्कि खराब सड़कों पर भी ये बाइक बेहद आसानी से चलाई जा सकती है। लंबे सफर के लिए ये बाइक बेस्ट बाइकों में से एक है। कावासाकी निंजा 500 में स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। वही इसके फ्रंट लुक में सस्पेंशन 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क है और रियर में प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम और व्हील्स
कावासाकी निंजा 500 के फ्रंट में ब्रेकिंग के लिए 320mm डिस्क ब्रेक मिल रहे हैं। साथ ही रियर में 240mm डिस्क (Kawasaki Ninja 500 Launching date in india)ब्रेक शामिल किए गए है। ये डुअल-चैनल एबीएस के साथ आते हैं। 17-इंच के अलॉय व्हील इस धाकड़ बाइक में दिए गए हैं, जिन पर 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर टायर लगे हुए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm है। वहीं इस बाइक की सीट की ऊंचाई 785mm है।
नई बाइक की कीमत
इस नई बाइक की कीमत 5,29,000(कावासाकी निंजा 500 की कीमत) (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पिछले मॉडल से 5,000 रुपये ज्यादा है। नई निंजा 500 में कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे नया साइड पैनल डिजाइन मिल रहा है। इसमें अपडेटेड ग्राफिक्स और नई कलर स्कीम में आपको कई (कावासाकी निंजा 500 नई लॉन्च 2025)बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं। जो आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है।