Movie prime

Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार रीचार्ज प्लान, 5G डेटा के साथ मिल रहे ढ़रों फायदे

Reliance Jio New Year Welcome Plan : अगर आप रिलायंस (jio new year plan 2025) जियो यूजर्स हैं तो ये गुड न्यूज हम आपके लिए लाएं है। बता दें कि रिलायंस  और जियो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए धांसू रीचार्ज प्लान पेश किए हैं। इस प्लान में यूजर्स को डिस्काउंट भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस रीचार्ज प्लान की कीमत  विस्तार से।  

 
Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार रीचार्ज प्लान, 5G डेटा के साथ मिल रहे ढ़रों फायदे

Trending khabar tv (ब्यूरो) :रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक हैं जो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर धमाकेदार रीचार्ज प्लान पेश करता रहता है। ऐसे में कंपनी  ने ग्राहकों को नए साल के मौके पर अनलिमिटेड मजा देने के लिए रिलायंस जियो ने न्यू ईयर (Jio new year plan) वेलकम प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को  अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है साथ ही ग्राहकों को कई अन्य फायदे भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

 

 

रिलायंस जियो प्लान की कीमत 


इस प्लान की कीमत(Jio new year welcome plan price) 2,025 रुपये  है। इस  रिचार्ज पर आपको शॉपिंग वेबसाइट, फूड डिलीवरी ऐप और फ्लाइट बुकिंग आदि पर 2,150 रुपये तक  की छूट भी दी जा रही है।  वहीं इस धमाकेदार  प्लान से कुछ यूजर्स को साल में  400 रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है। ऐसे में  अगर आप भी  इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो 11 जनवरी 2025 तक यह रिचार्ज प्लान आप करवा सकते हैं। इसमें प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग का बेनिफिट भी मिल रहा है। 

Jio New Year Plan पर मिलने वाला  अनलिमिटेड 5G डेटा


इस प्लान की  वैलिडीटी 200 दिन (Jio new year welcome plan validity) तक की रहने वाली है। भारत में जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान की कीमत 2,025 रुपये है।  जियो के प्रीपेड यूजर्स को  11 जनवरी 2025 तक इस प्लान  को खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यूजर्स को इस धमाकेदार प्लान के अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान के जरीए हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा भी ले सकते है। जियो का यह रीचार्ज प्लान आपके  के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। 


Jio New Year Plan पर  फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा 


रिलायंस जियो के न्यू ईयर वेलकम (Jio recharge) प्लान 2025 में 500GB 4G डेटा या 2.5GB 4G डेटा डेली मिल दिया जा रहा है।  इसके अलावा कंपनी ने इस प्लान में ग्राहको को  (Airtel new year offer 2025)अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ भी दिया है। प्लान में आपको एक दिन में कम से कम 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं।  इस रिचार्ज को कराने पर JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन का भी फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। इस प्लान पर आपको न केवल कनेक्टिविटी बल्कि कई डिस्काउंट ऑफर्स  का फायदा भी मिल रहा है।

 

Jio New Year Plan पर मिलने वाला  डिस्काउंट ऑफर्स


अगर आप कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो रिलायंस जियो न्यू ईयर प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता हैं। इस रीचार्ज प्लान पर कंपनी ने ग्राहाकों के लिए डिस्काउंट (reliance Jio new year plan par milne wala discount offer)ऑफर पेश किया है। इस प्लान को लेने पर ग्राहकों को  2,150 रुपये के एलिजिबल ब्रांड के कूपन का फायदा दिया जा रहा है।  इस प्लान में  500 रुपये का एजियो कूपन शामिल किया गया है, जिसे ई-कॉमर्स साइट पर  आप कम से कम 2,500 रुपये की खरीदारी पर आप इस रीचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं। कम कीमत में आपको इस प्लान में ढ़रों लाभ मिल रहे हैं। 

न्यू ईयर वेलकम प्लान के फायदे


रिलायंस जियो न्यू ईयर वेलकम प्लान के साथ अन्य पार्टनर बेनिफिट्स में 499 रुपये तक की खरीदारी ()करने पर ग्राहकों  को स्विगी पर 150 रुपये तक की छूट भी मिल रही है।  इसके अलावा ईजमाईट्रिप डॉट कॉम मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट  बुकिंग  भी करवा सकते हैं इस पर ग्रहाकों को लगभग  1,500 रुपये की छूट दी जा रही है।