Jio ने ग्राहकों को दिया Diwali Dhamaka offer, 1 साल तक मिलेगा फ्री डेटा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रिलायंस जियो ने दिवाली पर एक धमाकेदार ऑफर लाया है। अब 49 करोड़ से ज्यादा Jio यूज़र्स को पूरे एक साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा। ये ऑफर (Jio free internet) उन सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। यह एक गेम चेंजर प्लान है, जिसको आपको खुद अप्लाई करना होगा। बता दें, यह ऑफर 3 नवंबर तक है, जिसके बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आप इस ऑफर को कैसे ग्रेब कर सकते हैं।
5G डेटा की मिलेगी सुविधा
जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी जारी कर दी है। आपको बता दें कि अब कंपनी आपको 1 साल तक के लिए मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में (Jio 5G data plan) ये आपके लिए एक बेहद ही खास अनुभव हो सकता है। जियो की ओर से खास दिवाली धमाका ऑफर दिया जा रहा है। वहीं इस ऑफर के तहत आपको डेली डेटा का भी मिलने वाला है। साथ ही में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ-साथ ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी।
इस तरीके से उठा सकते हैं ऑफर का लाभ
वहीं आपको बता दें कि जियो के दिवाली ऑफर के तहत ग्राहकों को बंपर लाभ हो रहा है। जियो के इस शानदार प्लान में आपको 1 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराया (Jio festive season deal) जा रहा है। किंतु इस सुविधा के लिए ग्राहकों को 20 हजार रुपये तक की खरीदारी करने का बेहद ही शानदार मौका मिल रहा है। दरअसल, जियो के दिवाली ऑफर में ग्राहकों को My Store से 20 हजार की खरीदारी करने पर 1 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट की सर्विस दी जाएगी।
3 नवंबर से पहले उठाएं मौके का फायदा
हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को 1 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। वहीं इस सर्विस का लाभ पाने के लिए आप 3 नवंबर से पहले माय स्टोर से (Jio data limit offer) खरीदारी करनी होगी। आपको यहां से शॉपिंग करके एक साल के लिए जियो का इंटरनेट मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे।