PMKSNY UPDATE : किसान 19वीं किस्त का कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, इस तरीके से चेक करें अपना नाम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पीएम किसान योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इसके तहत करीब 9.4 करोड़ किसानों को हर 4 महीने में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना (Sarkari Scheme) 6000 रुपये दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। ऐसे में देश के अधिकतर किसानों को 18वीं किस्त का लाभ हो चुका है। वहीं अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि आप किस तरीके से 19वीं किस्त को चैक कर सकते हैं।
इस तरीके से करें चैक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा कृषकों को मिलेगा या नहीं, आसानी से चेक कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए किसानों को (PM Kisan Yojana 19th Instalment) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद किसानों को ‘Know Your Status’ के विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद करें ये काम
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने साथ स्क्रीन पर नीचे की ओर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करने की जरूरत होगी ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करने की जरूरत होगी। अपना (PM Kisan Yojana 19th Instalment details) स्टेटस स्क्रीन पर आराम से दिख जाएगा। अगली किस्त का लाभ मिलेगा, तो आपका नाम लिस्ट में लिखा होगा। अगर इस लिस्ट में नाम नहीं तो समझो अगली किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।
इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त
सभी के मन में सवाल उठ रहा होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली यानी 19वीं किस्त कब जारी होगी। सरकार ने (kisan yojana benefits) 2,000 रुपये की 18वीं किस्त का पैसा 5 अक्टूबर को जारी किया था, जिसके चार महीने बाद अब अगली किस्त भेजी जानी है।
इसलिए माना जा रहा है कि योजना की 19वीं किस्त का पैसा जनवरी के आखिरी सप्ताह या फिर फरवरी की 7 तारीक जारी किया जा सकता है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना (kisan yojana 19th instalment due date) से करीब 13 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। फायदा उन्हीं किसानों को मिलता है जो सभी शर्तों को पूरा करते हैं।