Jio ने ग्राहकों को दिया दिवाली धमाका, मात्र इतने रुपये में होगा बंपर लाभ
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली के सुनहरे मौके पर कई कंपनियो ने आपने धांसू बेहद ही शानदार ऑफर लेकर आई हैं। ऐसे में रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए (jio diwali dhamaka 2024) दिवाली धमाका ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत आप खास रीचार्ज प्लान्स के साथ कई शानदार ऑफर का लुप्त उठा सकते हैं। इन ऑफर के तहत आपको काफी लाभ होगा। आपको बता दें कि एक बार रिचार्ज कराने पर आपको शानदार वैलिडिटी के साथ काफी बंपर लाभ होने की उम्मीद नजर आ रही है।
मिलने वाली है कई सुविधाएं
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के तहत आपको 3,599 रुपये के सालाना प्लान ऑफर किया जा रहा है। जिसके साथ ही में आपको अनलिमिटेड 5G और हर दिन 2.5GB 4G मोबाइल डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं ज्यादातर प्रीपेड प्लान की तरह ही आपको इस प्लान में भी (jio diwali dhamaka benefits) अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है। दोनों प्रीपेड प्लान के साथ जियो के ऐप्स का एक्सेस मिलता है जिसमें जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड शामिल हैं।
इन जगहों पर मिलने वाली है बंपर छुट
जियो की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 899 रुपये और 3,599 रुपये के प्रीपेड प्लान पर आफॅर किया जा रहा है। इसके साथ ही में आपको जियो एजियो से 999 रुपये के (jio diwali dhamaka coupons) ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट, ईजमाईट्रिप वेबसाइट से फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 3,000 रुपये तक की छूट और स्विगी से 300 रुपये के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट दे रहा है। दिवाली से पहले ये ऑफर काफी खास है जो रिचार्ज के साथ आपको डबल फायदा दे रहा है।
5 नवंबर तक उठा सकते हैं लाभ
रिलायंस जियो ने आपने यूजर्स के लिए एक काफी काम की खबर जारी की है। आपको बता दें कि जियो कूपन को आप MyJio ऐप से क्लेम किया जा सकता है। वहीं इस ऐप के अंदर आपको “ऑफर” सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आप “My winnings” ऑप्शन को टैप करें। ऐसा (jio diwali dhamaka swiggy) करने के लिए आपको कूपन कोड को कॉपी करना होगा और वेबसाइट पर इसका यूज करना है। वहीं आपको बता दें कि आप इस ऑफर का लाभ आप 5 नवंबर तक उठा सकते हैं। ऐसे में बताई गई तारीख से पहले ही अपने अपने सिम कार्ड को रिचार्ज कर लेना होगा वरना आपको ये ऑफर नहीं मिलेगा।