itel Flip One : सिर्फ 2,499 रुपये का Flip Phone लॉन्च, मिलेगी 7 दिन बैटरी लाइफ और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में सस्ते फ्लिप फोन की एंट्री हो गई है जिसकी कीमत सिर्फ 2,499 रुपये है। अगर आप भी कम कीमत में कोई बेस्ट फ्लिप वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो itel Flip One आपके लिए बेस्ट हो सकता है। (itel Flip One Price in India) इस 2499 रुपये में लाए गए फोन में 7 दिन बैटरी बैकअप मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
itel Flip One का डिजाइन
itel Flip One के डिजाइन के तौर पर इस फोन में प्रीमियम इन-हैंड फील के लिए ग्लास डिज़ाइन कीपैड और प्रीमियम लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। अगर इस फोन की अन्य खूबियों की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ उतारा है,(itel Flip One Specifications) इतना ही नहीं इस फोन में बेशक कम क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
मिलेगी पावरफूल बैटरी
अगर बात करें इस फोन के फीचर्स की तो इस फोन में 2।4 इंच डिस्प्ले है जिसके चारों ओर ब्लैक बॉर्डर दिए गए हैं।पावर के तौर पर इस फीचर फोन में 1200mAh की दमदार नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, ये फोन आप लोगों को टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। इस फीचर फोन में वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कॉलर सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर अपने स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स को सिंक(itel Flip One Rivals)करके डिवाइस से कॉल मैनेज कर सकते हैं।
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
एडवांस फीचर्स के तौर पर इस फोन में 13 भारतीय भाषाओं, डुअल सिम, FM रेडियो और सिंगल VGA कैमरा जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।इसके अलावा कंपनी ने यह दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 7 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी(itel flip phone specifications)। इस हैंडसेट को आप लाइट ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं।