Movie prime

iPhone यूज करने वालों  के लिए आया धाकड़ फीचर, ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग 
 

Apple iPhone Call Recording Feature : एप्पल कंपनी के फोन्स यानी आईफोन्स में अब तक कॉल रिकॉर्ड करने की फीचर की कमी महसूस की जा रही थी। लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स को महसूस होने वाली इस कमी को दूर कर दिया है। कई यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग के इस फीचर को यूज करने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। आपको इसके लिए कंफ्यूज या परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस खबर में आप स्टेप बॉय स्टेप आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का पूरा प्रोसेस जान सकते हैं।

 
iPhone यूज करने वालों  के लिए आया धाकड़ फीचर, ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग 

 Trending khabarTV (ब्यूरो) :  अगर आप भी आईफोन का  यूज करते हैं तो हम आपको बता दें की एप्पल की कंपनी ने अपना नया वर्जन मार्केट में पेश कर दिया है। जिसमें ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर भी दिए गये हैं। इस अपडेट के साथ आपको इस फोन में बेहद ही खास फीचर भी दिया गया है। यहां हम बात करने जा रहे है इस फोन से जुड़े कॉल रिकॉर्डिंग के खास फीचर (Apple iPhone Call Recording Feature) के बारे में। आप भी आईफोन चलाने के शौकीन हैं और एक अच्छे फीचर वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाली है। आइए जानते हैं इस फोन में मिलने वाले जबरदस्त फीचर के बारे में। 

Apple Intelligence में दिए हैं ये फीचर


कस्टमर्स के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एप्पल कंपनी ने  नए वर्जन iOS 18.1 को लॉन्च (apple ki lunching)कर दिया है, जिसमें यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन(Apple Intelligence ks desing) किए गए कई शानदार नए फीचर पेश किए गए हैं। इस अपडेट के साथ फोन में Apple Intelligence के साथ ही iPhone में अब एक और बेहद खास फीचर आ गया है। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ, iPhone यूजर्स अब आसानी से फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और Apple Intelligence में मौजूद उन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं जो इन रिकॉर्ड किए गए कॉल का रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन देता है।

 

iOS 18.1 अपडेट को डाउनलोड करने का तरीका


अपने iPhone पर कॉल रिकॉर्ड(call recording) करने के लिए, सबसे पहले अपने डिवाइस पर सेटिंग्स > सॉफ़्टवेयर अपडेट से लेटेस्ट iOS 18.1 अपडेट डाउनलोड करें। अपने iPhone को अपडेट करने के बाद, कॉल रिकॉर्डिंग फीचर यूज (apple ke features)करने के लिए आपको कुछ और स्टेप्स को भी फॉलो करना होगा। 


iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग करने का प्रोसेस


कॉल शुरू करें या आने वाली कॉल का जवाब दें। एक बार जब आप किसी एक्टिव कॉल में हों, तो ऊपरी बाएं कोने पर देखें, जहां आपको रिकॉर्ड बटन दिखाई देगा।
कॉल रिकॉर्ड शुरू करने के लिए  आपको सबसे पहले रिकॉर्ड (iPhone call recording ka pur prosse)बटन पर प्रैस करना होगा।
इसके बाद ऑडिबल नोटिफिकेशन  शुरू हो जाएगी , जो लाइन पर मौजूद व्यक्ति को बताती है की चल रही बातचीत की  रिकॉर्ड की जा रही है। यह सुविधा ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगी।
अगर आपके फोन पर Apple Intelligence फीचर  उपलब्ध है, तो आपको रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा।


जैसे-जैसे कॉल आगे बढ़ती चली जाती  है, बातचीत का रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन स्क्रीन पर दिखाई  देने लगता है, जो अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, जापानी, मंदारिन, कैंटोनीज़ और पुर्तगाली सहित कई भाषाओं को सपोर्ट करता है जिससे यह दुनिया भर के यूजर्स के लिए एक्सेसिबल हो जाता है।
 आपकी कॉल खत्म होने के तुरंत बाद, रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली  आपके फोन के वॉयस नोट्स ऐप में सेव हो जाएगी, जहां आप इसे एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा, Apple इंटेलिजेंस कॉल के दौरान चर्चा किए गए मेन पॉइंट का समरी तैयार करेगा, जिससे आप पूरी रिकॉर्डिंग (apple  ke phone me call recording kese kre)को दोबारा चलाए बिना खास हिस्सों को जल्दी से फिर से देख सकते हैं।