iPhone SE4: एप्पल करने वाला है धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे iPhone 16 जैसे AI फीचर्स
Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि वह आईफोन (pple smartphone)का यूज करें लेकिन आईफोन की कीमतों को देखते हुए उनका यह सपना, सपना बन कर ही रह जाता है। अब ग्राहाकों की मांगो को पूरा करने के लिए एपल कंपनी ने अपना सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। इसमें iPhone 16 वाले AI फीचर्स का मजा भी आपको मिल जाएगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर फीचर तक की जानकारी खबर के माध्यम से।
iPhone SE4 Specifications
माना जा रहा है कि Apple को नेक्स्ट GEN का iPhone SE लॉन्च किए हुए दो साल से ज्यादा टाइम हो चुका है, लेकिन 2025 में कंपनी इस नए डिवाइस के साथ बड़ा धमाका कर सकती है। ये सिर्फ न केवल एक नया iPhone SE4 होगा, बल्कि Apple इसमें कुछ बड़े बदलाव भी पेश कर सकता है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। जो इसे अपने पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड बना देगा। Apple के बजट-फ्रेंडली लाइनअप में SE सीरीज सबसे पॉपुलर फोन है। कंपनी का यह भी कहना है कि कम कीमत(iPhone SE4 ki keemat) में आने वाले इस फोन को ग्राहक भी आसानी से खरीद सकते हैं।
मिलेगे iPhone 16 वाले AI फीचर
दावा किया जा रहा है कंपनी इस स्मार्टफोन को नये साल में लॉन्च कर सकती है। Apple 2025 की शुरुआत में iPhone SE4 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। इसमें कई शानदार फीचर को ऐड किया गया है। जो पिछले SE रिलीज पैटर्न जैसा लग रहा है। जानकारी के मुताबिका रिपोर्ट में खुलासा किया है कि, फोन को प्रोडक्शन दिसंबर 2024 में शुरू हो गया है और 2025 की पहली तिमाही में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार पता चलता है कि एप्पल इसे मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च(Apple smartphone kb hog lunch) कर सकती है। यह भी बता दें कि Apple ने ऑफिशियल तौर पर फोन की लॉन्च तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फोन अगले साल की शुरुआत में नए iPad Air मॉडल और अपडेटेड मैजिक की बोर्ड के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें होगा। इसमेंiPhone 16 वाले AI फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं।
iPhone SE4 डिजाइन और डिस्प्ले में किया बड़ा अपग्रेड
माना जा रहा है कि आने वाला इस फोन की लुक और डिजाइन काफी क्रेजी हो सकता है। कंपनी का कहना है कि iPhone SE4 का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक माना जा रहा है। नेक्स्ट GEN iPhone में iPhone 14-स्टाइल डिजाइन देखने को मिल सकता है, फोन में 6.1-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले भी आपको मिल सकता है। यह फोन कंपनी के लिए एक बड़ा अपग्रेड लाएगा। क्योंकि मौजूदा iPhone SE में बहुत छोटा माना जा रहा है। इसमें 4.7-इंच LCD डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले और डिजाइन में बदलाव लाने के साथ ही iPhone SE4 में एक और बदलाव की उम्मीद हम कर सकते हैं। फोन में से होम बटन और टच आईडी को हटाकर दिया गया है और इसमें फेस आईडी जैसे फीचर (iPhone SE4 ke features)आपको देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर को ऐड किया है।
मिलेंगे iPhone 16 सीरीज वाले AI फीचर्स
कंपनी का कहना है कि आने वाले इस फोन में iPhone 16 सीरीज वाले AI फीचर्स (iPhone SE4 features)भी दिए जा सकते हैं। इसमें कोई डायनेमिक आइलैंड नहीं होगा, क्योंकि कहा जा रहा है कि Apple इस सुविधा को अभी अपने फ्लैगशिप iPhones में ही उपलब्ध करवाएगा। iPhone SE4 के पुराने नॉच डिजाइन के साथ बने रहने की उम्मीद है। जानकारी कें मुताबिक पता चलता है कि इस फोन में भी iPhone 16 की तरह ही 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के यूज किया गया है। जो कैमरा के मामले में आपको सस्ते में iPhone 16 का मजा देगा। इतना ही नहीं इसमें iPhone 16 सीरीज वाले AI फीचर्स भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा, iPhone SE4 में एक्शन बटन शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। जिसे Apple ने iPhone 15 Pro लाइनअप के साथ पेश किया था। कम कीमत में इस फोन में कई फीचर का मजा ले सकते हैं।