Movie prime

Flipkart लाया बेस्ट डील, कम कीमत में मिल रहें तगड़े 5G फोन, कैमरा भी कमाल

5G Smartphone Under 8000: अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन(Smartphone ) खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है। सेल से स्मार्टफोन को आप 8 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते है। इन फोन में आपको कैमरा भी जबरदस्त मिल जाता है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Flipkart लाया बेस्ट डील, कम कीमत में मिल रहें तगड़े 5G फोन, कैमरा भी कमाल

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  अगर आप भी काफी समय से  एक नए 5G फोन खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की  सेल  में 3 तगड़े 5G फोन  पर भारी छूट मिल रही है। इन फोन में आपको कम कीमत में कई शानदार (Discount offer on 5G Smartphone) फीचर भी देखने को मिल रहे हैं। चल रही  फ्लिपकार्ट सेल से इन फोन को कम से कम 8 हजार की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में। 

 

 

 

 

itel P55 5G की कीमत 


अगर आप भी 8 हजार के बजट में 5G फोन की तलाश कर रहे है तो आप  itel P55 5G फोन पर नजर डाल सकते हैं।  जिसकी कीमत (5G Smartphone ki keemat)अभी 8,440 रुपये है जबकि बैंक ऑफर्स के साथ फोन पर 675 का डिस्काउंट  भी मिल रहा है जिससे फोन की कीमत 8 हजार रुपये से कम हो जाती है।  इस फोन में 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज में देखने को मिल रही है। डिवाइस में 6.6 inch का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा भी आपको मिल जाता है।  इतना ही नहीं इसमें 5000 mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिल रहा है। यह फोन इस बजट में आने के साथ ही आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। 

SAMSUNG Galaxy A14 5G पर डिस्काउंट ऑफर 


सैमसंग स्मार्टफोन को पंसद करते हैं और अगर आप सैमसंग का 5G फोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।  इस फोन की कीमत अभी 11,999 रुपये है लेकिन आप Flipkart Pay Later EMI के जरिए फोन की खरीद पर  500 रुपये का डिस्काउंट(SAMSUNG Galaxy A14 5G phone par milne wala discount offer) और एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। ऐसे में आप इस फोन पर लगभग  4000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। मिलने वाले डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत घट कर और भी कम हो जाती है।  जिससे इस फोन की कीमत 8 हजार रुपये से कम हो जाएगी। यह फोन डार्क रेड कलर में मिल जाता है। फोन में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। कम कीमत में आप इस फोन को खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

POCO C75 5G की लॉन्चिंग


पोको का स्मार्टफोन भी कम कीमत में आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है। हाल ही में लॉन्च हुए सबसे सस्ते 5G फोन में से एक है, फोन की कीमत के बारे में बात  करते हैं तो इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 7999 रुपये है। फोन में कई शानदार फीचर्स को ऐड किया है।  इस फोन में 50MP का सोनी कंपनी का कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फोन में खास AI फीचर्स  भी आपको देखने को मिल रहे हैं।  जो इसे और भी खास बना देता है। डिवाइस में 5160 mAh की दमदार  बैटरी  भी मिल रही है। फोन में 4s Gen 2 5G प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। यह फोन 64GB रैम के साथ ग्राहको को जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस धांसू फोन को 19 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च (POCO C75 5G phone kb hogs lunch )किया जा सकता है।