Movie prime

iPhone की कीमत धड़ाम,जल्द उठा लें मौके का फायदा

iPhone 13 Sale:अगर आप भी इस दिवाली के सीजन पर न्यू आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है। हाल ही में अमेजन की कंपनी ने आईफोन 13 का दमदार फीचर्स वाला फोन मार्केट में लॉन्च  कर दिया है ।आइए जानते है इस फोन पर मिलने वाले बंपर ऑफर के बारे में डिटेल से। 
 
iPhone की कीमत धड़ाम,जल्द उठा लें मौके का फायदा

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर युवा स्मार्ट फोन चलाने का शौकिन है। और कम कीमत में सस्ता फोन परचेस करने के बारे में सोचता है। तो आप इस दिवाली पर इस मौके का फायदा बखूबी उठा सकते हैं। आप इस अमेजन सेल ये फोन बहुत ही कम कीमत पर घर ले जा सकते हैं ।इस फोन पर आपको यहां  अमेजन पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट(iPhone 13 par milne wala discount) के साथ-साथ आपको कमाल के  फीचर्स भी मिल जाएगें। 

 

 

 

अब इतनी हो गई iPhone 13 की कीमत


जैसा कि हम बता चुके है कि इस शानदार फोन को अमेजन  पर खरीदने पर(iPhone 13 ki keemat) आपको यह फोन  42,999 रुपये में मिल जाएगा। अमेजन ने इस फोन पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट को भी लिस्ट किया है। इन ऑफर्स में एक्सचेंज के साथ साथ कई डिस्काउंट ऑप्शन मिलते हैं। एक्सचेंज ऑफर्स की बात करें तो  यह फोन  आपको 40,450 रुपये का एक्सचेंज बोनस पर मिल जाएगा। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 40000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं।

 इन फोन्स पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो अमेजन इस फोन पर कई बैंक  भी ऑफर  दे रहा है। आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रैक्स पर 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। वहीं नॉन-EMI पेमेंट पर भी  10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

 

iPhone 13 के फीचर्स


 इस शानदार फोन के फीचर्स की(iPhone 13 ke feature) बात करें तो इस फोन में आपको 5 सेमी यानी 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको सिनेमैटिक मोड भी दिया गया है, जो आपके वीडियो और फोटो को बेहतर बनाता है। कैमरा फीचर की बात करें तो इस डिवाइस में 12MP वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो एक एडवांस डुअल-कैमरा सिस्टम है। इस डिवाइस के कैमरा में फोटोग्राफिक स्टाइल, स्मार्ट HDR 4, नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।


कैमरा भी है जबरदस्त


इसके अलावा फोन  इस धांसू फोन में  आपको नाइट(iPhone 13 ka cemra) ) मोड के साथ 12MP ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो  4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A15 बायोनिक चिप दिया गया है। डिवाइस में 128GB की स्टोरेज भी दी गई है।