Movie prime

iPhone 17 Pro का डिजाइन हुआ लीक, यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं हुआ कोई बदलाव

iPhone 17 Pro Design Leaks : आप अपने पूराने स्मार्टफोन से बोर हो गए है और नये स्मार्टफोन iPhone 17 Pro के लॉन्च होने कर इंजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। कुछ लोग तो फोन में मिलने वाले नये फीचर का मजा लेने के लिए भी स्मार्टफोन की खरीद करते हैं। ऐसे में अगर आपका भी यही सोचना है कि आने वाले स्मार्टफोन(iPhone 17 Pro Max) में भी आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से। 

 
iPhone 17 Pro का डिजाइन हुआ लीक, यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं हुआ कोई बदलाव

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप आईफोन खरीदने (iPhone 17 Pro )का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। ऐसे में अगर आप iPhone 17 Pro के रोल आउट होने का वेट कर रहे है। हम आपको इस फोन से जुड़ी कुछ बतो के बारे में जानकारी देने वाले है। कंपनी का कहना है कि फोन में ग्राहको को कुछ-कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की जानकारी लीक हो गई है। ऐसे में हम आपको बताते है कि यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

बेहतर सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस


कंपनी का कहना है फोन के कैमरा को लेकर कोई बदलाव(iPhone 17 Pro leaks)नहीं किया जाएगा। Apple का Triangular कैमरा लेआउट सबसे पहले iPhone 11 Pro पर दिखाई दिया था और यह पहले के iPhone पर देखे जाने वाले रेगुलर वर्टिकल डिजाइन से एक बड़ा बदलाव था। ये लेआउट में बदलाव सिर्फ दिखावे तक नहीं था। इसने Apple को तीसरा कैमरा फिट करने की सुविधा  भी दी थी। जिसने बेहतर सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस को भी (iPhone 17 Pro rumours) पेश किया। तब से एप्पल ट्राइएंगुलर कैमरा डिजाइन अपने हर iPhone के प्रो मॉडल में देता आ रहा है। फोन में कई शानदार फीचर भी ग्राहको को देखने को मिल जाते हैं। यह भी बता दें कि फोन का लुक और पूराने फोन जैसा ही रहने वाला है। 

फोन में लुक और शानदार डिजाइन


लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि फोन में मिलने वाला Triangular लेआउट खत्म होने वाला नहीं है, लेकिन iPhone 17 Pro के डिजाइन (iPhone 17 Pro camera)और लुक को लेकर कई बदलाव कर सकता है। का डिजाइन अभी भी कुछ बड़े बदलाव ला सकता है। The Information के वेन मा के अनुसार, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के पिछले हिस्से में 3D ग्लास के बजाय एल्युमीनियम से बना एक नया रेक्टेंगल कैमरा बम्प देखने को मिल सकता है। फोन का निचला आधा हिस्सा वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए ग्लास से बना होगा। अगर यह सच है, तो यह Apple के रेगुलर डिजाइन से एक बड़ा बदलाव होगा। इसमें ग्राहको को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। 


Instant Digital का रिकॉर्ड 


Apple की लीक हुई जानकारी के मुताबिका यह भी पता चलता है कि Instant Digital का रिकॉर्ड अब तक काफी सही रहा है। बता दें कि 2023 में कंपनी ने येलो iPhone 14 को  लॉन्च किया था। iPhone 15 और iPhone 15 Plus के फ्रॉस्टेड ग्लास डिजाइन का लुक भी फोन में देखने को मिल जाता है। साथ ही iPhone 15 Pro पर Spatial Video Feature की भी जानकारी दी थी। अब ग्राहको iPhone 17 Pro का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस फोन को खूब पंसद करने वाले हैं। इसमें कई शानदार(iPhone 17 Pro three camera) फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं।