Movie prime

iPhone 16 Discount offer : अमेजन पर चल रही जबरदस्त डिल, कम कीमत में मिल रहे धमाकेदार स्मार्टफोन

iPhone 16 Discount offer : नया आईफोन (iPhone )खरीदना चाहते हैं। आज हम आपके लिए आईफोन खरीदने की बेस्ट जानकारी लेकर आएं हैं। आप कम कीमत में आईफोन खरीद कर अपना बना सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि कहां से आपको  आईफोन  सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
iPhone 16 Discount offer : अमेजन पर चल रही जबरदस्त डिल, कम कीमत में मिल रहे धमाकेदार स्मार्टफोन

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : आज के समय में हर काई आईफोन चलाने का शौकीन होता है। ऐसे में वह कम कीमत में आईफोन की (iPhone 16 Discount offer)तलाश में रहता है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अमेजन पर इस फोन पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। हम आपको बताने वाले है कि कंपनी कौन-कौन से फोन पर बंपर ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं नीचे खबर में। 

 

   

 

 

 

iPhone 15 और iPhone 16 की अमेजन कीमत


iPhone 15 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर 77,490 रुपये की कीमत में आपको खरीदने को मिल रहा है। और यह ब्लैक मॉडल के लिए है। दूसरी तरफ, iPhone 16 पर भी बंपर छूट दी जा रही है। इस फोन को आप उसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से लगभग  77,400 रुपये में खरीद (Amazon Best Deal) कर अपना बना सकते हैं। इसलिए, दोनों iPhone मॉडल Amazon पर एक ही कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए गए  हैं। इन फोन में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं।


iPhone 15   की कीमत 


iPhone 15 का नीला मॉडल 75,900 रुपये, गुलाबी शेड 74,900 रुपये और पीला वेरिएंट 75,900 रुपये में मिल रहा है। इन कलर मॉडल्स की कीमतें भी नए iPhone 16 स्मार्टफोन के लगभग हैं, जिसका मतलब है कि Amazon एप्पल की मुकाबले  iPhone 15 अधिक कीमत  में मिल रहा है। आप इस फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन में कई शानदार फीचर  भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। 


 

Amazon पर पुराने मॉडल की कीमत


Apple ने नई iPhone 16 सीरीज पेश करने के बाद अपने पुराने iPhones की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है।  iPhone 15 की ऑफिशियल कीमत   अब 69,900 रुपये है, इसलिए Amazon पिछले साल के मॉडल के लिए 5,000 रुपये से ज्यादा चार्ज कर रहा है। अच्छी बात है कि यह iPhone 16 के लिए ज्यादा कीमत (iPhone 16 ke rate)नहीं ले रहा है और इसके बजाय, बिना किसी नियम या शर्तों के इसे रियायती कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। आपको कम कीमत में कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। 


नए पर 5 हजार की एक्स्ट्रा छूट


इस लेख को लिखने के समय, iPhone 16 को Amazon पर 77,400 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। याद दिला दें कि फ्लैगशिप डिवाइस को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। साइट 2,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट(iPhone 16 discount offer) दे रही है, जो आमतौर पर लॉन्च के 3 महीने बाद नहीं मिलता है। SBI Credit Card से फोन पर 5 हजार की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है जो कीमत को iPhone 15 से कम कर देता है।

यहां सस्ता मिल रहा iPhone 15


जो लोग iPhone 15 खरीदना चाहते हैं, उन्हें Flipkart पर भी डील देखनी चाहिए क्योंकि यह ई-कॉमर्स साइट इस डिवाइस को सबसे कम कीमत पर दे रही है। 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए इसे 58,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह Amazon पर बेची जा रही कीमत (iPhone 15 ki keemat) से 18,491 रुपये सस्ता है, लेकिन ध्यान रखें कि Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट केवल iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल पर उपलब्ध है। iPhone 13 या 14 वर्जन से स्विच करते समय iPhone 15 के बजाय नए मॉडल को चुनना बेहतर है।