iPhone 16 और 16 Plus की गिरी कीमत, Flipkart Sale सेल में मिस न करें ये बेस्ट डील
Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में स्मार्टफोन का चयन करना लोगो के लिए टेडी खीर है। मार्केट में कई फोन ऐसे पेश हो गए है। इन फोन की लिस्ट में ग्राहको कम कीमत के साथ ही हाई प्राइस के स्मार्टफोन भी खरीदने को मिल जाते है। लेकिन आज का युवा कम कीमत (Phone 16 और 16 Plus )में फोन की खरीद करना पंसद करता है। ऐसे में फ्लिपकार्ट से iPhone 16 और 16 Plus पर छप्परफाड़ डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके जरीए आप फोन बेहद सस्ते से दामे में खरीद सकते हैं। जानते हैं खबर में।
Apple iPhone 16 फ्लिपकार्ट सेल की कीमत
फ्लिपकार्ट सेल में आपको आईफोन 16 बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 74,900 रुपये में खरीदने को मिल रहा है। वहीं फोन की कीमत(Apple iPhone 16 फ्लिपकार्ट सेल की कीमत) की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने इसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। अब इस फोन की खरीद करने पर आप इस फोन पर 5 हजार की सीधी छूट का फायदा उठा सकते हैं। यही नहीं इस फोन पर बैंक ऑफर्स का लाभ ग्राहको को मिल रहा है। ऐसे में इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। SBI Credit कार्ड, Kotak Bank Credit कार्ड या ICICI Bank Credit से पेमेंट करने पर कंपनी एक्स्ट्रा 4 हजार रुपये की छूट (Apple iPhone 16 par discount offer)पा सकते हैं। अगर आप फोन खरीदते हैं तो आपको इस फोन पर 9 हजार रुपये तक तक की बचत करने का मौका मिल सकता है। वहीं इस पर कंपनी आपको 5 हजार का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। देखा जाए तो इस कीमत में फोन की खरीद करने पर ग्राहाको को ढेर सारे फायदें मिल रहे हैं।
Apple iPhone 16 Plus की कीमत
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 16 Plus पर भी डिस्काउंट दे रहा है। डिवाइस को अभी आप सिर्फ 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इस फोन को कंपनी ने पिछले साल (Apple iPhone 16 Plus ke rate)89,900 रुपये में पेश किया था। इस फोन पर भी SBI Credit कार्ड, Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड या ICICI बैंक क्रेडिट के जरिए 4 हजार की छूट मिल रही है। इस फोन पर भी जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर(Apple iPhone 16 Plus par exchange offer) देखने को मिल रहा है। Apple iPhone 16 Plus का वाइट कलर बेहद शानदार है। इस फोन में 128 GB रैम में ये फोन आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो इस पर आप सीधे UPI से ट्रांसेक्शन करने पर 2 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
iPhone 16 के शास स्पेसिफिकेशन
फोन के फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको ढेरों फीचर (iPhone 16 ke features)मिल रहे हैं। iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और iPhone 16 Plus का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसमें डायनामिक आइलैंड फीचर है। यह 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट से लैस है, जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। डिवाइस डुअल सिम को सपोर्ट करता है और iOS 18 पर चलता है। यह Apple इंटेलिजेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है।
iPhone 16 में डुअल कैमरा सेटअप
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। जो फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए है। iPhone 16 में डुअल कैमरा (iPhone 16 ka camera)सेटअप मिल रहा है, जिसमें 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 12-मेगापिक्सल का शानदार अल्ट्रावाइड कैमरा है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।