Movie prime

Flipkart सेल में iPhone 15 की कीमत हुई धड़ाम, iPhone 15 Pro भी हुआ सस्ता, खरीदने का है मौका 
 

iPhone 15 Discount Offer  : गजब हो गया आईफोन15 की कीमत (Flipkart iPhone 15 Sale) गिरी औंधे मुंह अब आप इस फोन को कम कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं। इसमें आपको कैमरा दमदार मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आप AI फीचर का मजा ले सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस फोन को आप कम कीमत में कहां से खरीद सकते हैं। जानते हैं विस्तार से।

 
Flipkart सेल में iPhone 15 की कीमत हुई धड़ाम, iPhone 15 Pro भी हुआ सस्ता, खरीदने का है मौका 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि  फ्लिपकार्ट इस फोन पर ग्राहको  को बंपर डील पेश कर रहा है। जिसके जरीए आप इसे  बेहद सस्ते दाम (Buy iPhone 15 at Lowest Price)में खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहाको को शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। काम की बात तो ये हैं कि साथ ही में आपको iPhone 15 Pro भी कम कीमत (iPhone 15 Discount Offer) में मिल रहा है। आइए जानते हैं इस फोन  की कीमत कितनी रहेगी। जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।  

Flipkart पर iPhone 15 पर ऑफर


Flipkart पर iPhone 15 पर ग्राहको को छप्परफाड़ डिस्काउंट (iPhone 15 Pro Reliance Digital Deal) दिया जा रहा  है। फोन की खरीद करने पर आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। इसमें ऑफर फ्लिपकार्ट एक ट्रेड-इन प्रोग्राम ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत आप अपने पुराने iPhone 13 को 24,000 रुपये में  बदल सकते हैं ऐसे में आईफोन 15 की कीमत में काफी कटौती हो जाती है। और आप इस फोन को 36,999 रुपये में  खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमें आपको बेहतर फीचर का मजा मिल रहा है।   

 


iPhone 15 Pro भी यहां मिल रहा सस्ते में

अगर आप iPhone 15 Pro खरीदना चाहते हैं तो इसे भी आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह भी बता दें कि  यह फोन आप   रिलायंस डिजिटल स्टोर पर से ही खरीद सकते हैं। यहां से फोन की खरीद करने पर आपको बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है। जहां से आप इस फोन को सिर्फ 99,900 (iPhone 15 Pro ki keemat) रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। फोन को कैमरा शानदार है। फोटो ग्राफी करने वाले लोगो के लिए ये फोन बेहद काम का हो सकता है। ICICI Bank Credit Card के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 5000 रुपये तक की बचत करने का मौक मिल रहा है।  


iPhone 15 के शानदार फीचर 


इस कीमत पर, iPhone 15   काफी पावरफुल डिवाइस है। ऐसे में ये एक बेस्ट डील बन जाती है।  भले ही यह Apple का लेटेस्ट फोन न हो लेकिन Apple A16 बायोनिक चिपसेट से लैस आपको ये फोन मिल जाता है। ये  iOS 18 पर चलने वाला शानदार फोन है। फोन का कलर भी शानदार है। साथ ही इसमें आपको जबरदस्त डिसप्ले मिल रही है।  फोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल रहा है। अगर आप गेमर हैं तो ये फोन आपके लिए काफी कामगार (iPhone 15 ke features)साबित हो सकता है। डेली यूज के लिए ये फोन आपके लिए बेस्ट होगा। 


iPhone 15 का शानदार कैमरा 


यह भी बात दें कि अगर आप फोटोग्राफी (iPhone 15 ka camera) करने के लिए आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए बेहद काम का है। वहीं इसमें डुअल-कैमरा सिस्टम मिल रहा है, फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया है।  जो बेस्ट फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है। Apple की पावरफुल इमेज प्रोसेसिंग के साथ इसमें सामने की तरफ 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा  है। इसके अलावा, iPhone 15 में आपको दमदार बैटरी (iPhone 15 ki battery)मिल रही है। इसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए  टाइप-C USB पोर्ट मिल रहा है। सिंगल चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरा दिन खतम होने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में आप फोन का यूज  लंबे समय तक कर सकते हैं।