Movie prime

iPhone 15 की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart ही नहीं विजय सेल्स भी लाई गजब की डील

iPhone 15 Discount Offer : एपल का स्मार्टफोन पंसद करते हैं और हाल ही में एपल का स्मार्टफोन(iPhone 15) खरीदने का मन बना रहे है। लेकिन आपका बजट कम हैं तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट उन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर लेकर  आया हैं आप एपल के फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
iPhone 15 की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart ही नहीं विजय सेल्स भी लाई गजब की डील

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के जमाने में हर किसी के मन में आईफोन खरीदने की इच्छा होती है लेकिन फोन की कीमत को देखकर उनका यह सपना, सपना बन कर ही रह जाता है। अगर आप भी आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल आईफोन 15 पर छप्पफाड़ डिस्काउंट (iPhone 15 Discount Offer) मिल रहा हैं आप सेल से इस फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में। 

 

 

 

 


iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर


आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल में iPhone 15 इस वक्त बिना किसी ऑफर के आपको  60,999 रुपये (iPhone 15 ke rate)में खरीदने का मौका  मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 69,900 रुपये में लॉन्च किया था। फोन पर कंपनी 12% तक की छूट के साथ इस फोन की खरीद  दे रही है। इस फोन की खरीद पर आप हजारो रुपये तक की बचत  कर सकते हैं। मतलब की आप इस फोन पर  8,901 रुपये तक की  बचत कर सकते हैं। इसके अलावा फोन  पर आपको HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए 10 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। जो इस डील को और भी खास बना देता है। साथ आपको फोन में कम कीमत में कई शानदार फीचर भी मिल जाते हैं। 


iPhone 15 पर मिलेगा एक्सचेंज ऑफर का फायदा 


 बता दें की आपको आईफोन 15 की खरीद पर कंपनी की तरफ से जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी  मिल रहा है। जिससे इस डिवाइस की कीमत घट कर और भी ज्यादा कम हो जाती है।एक्सचेंज  के चलते  इस फोन की खरीद में आपको कम से कम 38 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। कंपनी का कहना हैं कि यह डिस्काउंट आपको पूराने फोन की  कंडीशन पर डिपेंड करता है। ऐसे में  अगर आप आईफोन 13 एक्सचेंज कर रहे हैं तो आप फोन पर सीधे 24 हजार रुपये तक की भारी बचत आप  कर सकते हैं।  जो iPhone 15 की कीमत (iPhone 15 par exchange offer)और भी कम कर देता है।वहीं, अगर आप Android फोन को एक्सचेंज करते हैं तो ये वैल्यू और कम हो सकती है लेकिन फ्लैगशिप फोन पर आपको अच्छी एक्सचेंज डील मिल सकती है। आप कम कीमत में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं।


यहां  पर भी मिल रहा iPhone 15 बेहद ही कम कीमत में 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल के आईफोन 15 पर विजय सेल्स भी जबरदस्त डील  ऑफर कर रहा है। आप इस फोन को यहा से सिर्फ 65,700 रुपये में खरीद  कर अपना बना सकते हैं जबकि बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। ICICI Bank Credit/Debit Card और SBI Bank Credit Card के जरीए आप इस फोन पर लगभग  4 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। ऐसे में इस फोन की कीमत और भी काफी कम हो जाती है। देखा जाए तो  बैंक डील के साथ फोन  की कीमत फ्लिपकार्ट डील (Best deals on iPhone 15 Price) जैसी हो जाती है। इस सेल से भी आप कम कीमत में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं।