Movie prime

iPhone 15 पर मिल रहा धांसू ऑफर, अब तक की सबसे तगड़ी डील, जानें पुरी डिटेल्स

Flipkart Discount offer on iPhone 15 :आईफोन यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। आईफोन  कई लोगों को खूब पसंद होते हैं लेकिन महंगे होने के कारण कई लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन्स की खरीदारी करना हो तो ज्यादातर लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन का ही ऑप्शन चुनते हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट इस आईफोन पर धांसू डील दे रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
iPhone 15 पर मिल रहा धांसू ऑफर, अब तक की सबसे तगड़ी डील, जानें पुरी डिटेल्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप आईफोन को पसंद करते हैं और आईफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 पर बड़ा प्राइस कट किया है। अगर आप इस समय में आईफोन 15 खरीदते हैं तो आप(Flipkart Discount offer on iPhone 15) 14,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बेहतरीन डील के बारे में खबर के माध्यम से । आइए जानते हैं इस बारे में।

 


iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट


वैसे तो iPhone 15 की कीमत 69,900 रुपये है लेकिन इस समय में Flipkart लगभग 10,901 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है, जिस इस फोन की कीमत 58,999 रुपये हो गई है। यानि की आप बिना किसी ऑफर के इस फोनर को नई कीमत पर  खरीद सकते(Flipkart Discount offer) हैं।इसके अलावा चुनिंदा कार्ड का यूज करके इस पर आपको 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।जिससे इसकी कीमत 55,499 रुपये हो जाती । सारे ऑफर्स को मिलाकर आप 14,500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।


एक्सचेंज ऑफर का उठांए फायदा


इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए आप पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 53,200 रुपये तक की छूट पा सकते है। और हां ये एक्सचेंज वैल्यू iPhone 14 Pro Max के लिए है। अगर आप कोई दुसरा फोन (iPhone 15 Price)एक्सचेंज कराते हैं तो आपको फोन के फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पेज पर सही कीमत चेक करनी होगी।

iPhone 15 में मिलेंगे खास फीचर्स


फीचर्स के तौर पर इस फोन में आपको 128 GB इंटरनल(iPhone 15 series) स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 6।1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिल रहा है। कैमरे के तोर पर इसमें 48MP + 12MP का ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके(iPhone 15 ke features) अलावा ये फोन पावरफुल A16 Bionic चिप से लैस है और इसमें 6 Core प्रोसेसर मिलता है जो काफी पावरफुल है।