Movie prime

iPhone 15 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कैसे ग्रेब करें ऑफर 

chepest phone : आप भी आईफोन को पंसद करते है और कम कीमत एक अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बता दें की अमेजन अपने आईफोन लवर्स के लिए लिए बेहद ही शानदार मौका लेकर आया है। जहां से आप बेहद ही कम कीमत में फोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से । 
 
 
iPhone 15 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कैसे ग्रेब करें ऑफर 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप भी अपने पुराने फोन से  बोर हो गए है और आप एक (iphone 15) न्यू फोन को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है की आपके लिए अभी आईफोन खरीदने का एक  शानदार मौका है। अमेजन पर ग्राहकों को छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन के फीचर भी बेहद कमाल के है। जिसे आप खरीद कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में खबर के माध्यम से।

 


आईफोन 15 की कीमत

 
अमेजन पर आईफोन 15 का 128GB वेरिएंट केवल 79,600 रुपये की कीमत (iphone 15 price) पर मिल रहा है।  हालांकि, इस पर मिलने वाली 17% की फ्लैट छूट के बाद इसकी कीमत केवल 65,900 रुपये रह जाती है। इस छूट के साथ आप धांसू फोन  पर लगभग  13,700 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट भी उपलब्ध है, जिससे इस मॉडल की प्रभावी कीमत 61,900 रुपये तक आ जाती है।

 

 

एक्सचेंज ऑफर से है  कम कीमत 


सीधी छूट के साथ-साथ अमेजन  ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिससे ग्राहक और अधिक पैसों की बचत कर सकते हैं। यदि आप 128GB वेरिएंट खरीदने  का मन बना रहे हैं तो आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन के आधार पर 27,525 रुपये तक की  फोन (iphone 15 discount) पर मिलने वाली एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं।

 

आईफोन 15 के शानदार फीचर 


ऐपल द्वारा 2023 में लॉन्च किया गया आईफोन 15 एक  बेहद ही शानदार और आकर्षक (offer on iphone) डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें ग्लास बैक और एल्युमीनियम फ्रेम भी दिया गया  है। यह IP68 रेटिंग के साथ वाटर-रेसिस्टेंट है। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जो HDR10, डॉल्बी विज़न और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

A16 बायोनिक चिपसेट 


आईफोन  15 के धांसू फोन  में ऐपल A16 बायोनिक चिपसेट भी दिया गया है। जो बाईफोन लवर्स को  बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है। यह iOS 17 के साथ प्री-इंस्टॉल आता है, जिसे iOS 18.1 तक अपडेट किया जा सकता है। इसमें 6GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। जो आपके पूराना डाटा को सेव रखने में भी मदद करता है।

कैमरा भी कमाल 


 अगर आप फोटोग्राफी के शौकीनों है तो आपके  लिए आईफोन 15 में 48MP का वाइड और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि 12MP का फ्रंट कैमरा (iphone 15  ka cemra)सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध है। जो ग्राहकों को बेहजर सेल्फी का मजा देगा।