Air Conditioner गर्मीयों में ही नहीं सर्दियों में भी बेहद काम के होते हैं ये एसी, जानें यूज करने का सही तरीका
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों का मौसम लगभग शुरू हो ही गया है। ऐसे में हर कोई एयर कंडीशनर (Summer and winter Air conditioner)खरीदने के बारे में सोचता है। ताकी वह सर्दियों में खुद व अपने परीवार के अन्य सदस्यों को ठंड से बचा सकें। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की गर्मी की तरह सर्दी में भी काम आते हैं ये Air Conditioner,ये एअर कंडीशनर नॉर्मल AC से हैं कितने अलग होते हैं आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।
नॉर्मल AC से है बेहद अलग
सर्दियों में गर्माहट देने वाले एयर कंडीशनर (AC) या हीटर AC, नॉर्मल AC से अलग होते हैं क्योंकि इनमें हीटिंग और कूलिंग दोनों के ऑप्शन दिए गए होते हैं। इन एअर कंडीशनर को (Summer air conditioning system) कोल्ड AC या इनवर्टर AC भी कहते हैं। यह नॉर्मल एसी से बिलकुल (Winter air conditioning system)अलग होते है।
सर्दियों में ऐसे काम करता है AC
हीटिंग मोड: हॉट एंड कोल्ड AC सर्दियों में रिवर्स साइकलिंग के जरिए कमरे में गर्म हवा देता है इसमें कंप्रेसर बाहर से ठंडी हवा खींचता है और उसे कमरे के अंदर गर्म करके छोड़ता है। यह एसी गर्मियों में ही नही सर्दियों के मौसम में भी बेहद काम आता है।
इनवर्टर तकनीक: इनवर्टर AC में एक स्मार्ट कंप्रेसर होता है जो तापमान के अनुसार अपनी स्पीड को एडजस्ट करता है। यह एसी आपके लिए बेहद कीफायती साबित हो सकता है अगर आप इस एसी का यूज करते हैं तो इससे आपके बिजली की खपत भी बेहद कम होती है और तापमान स्थिर बना रहता है।
एनर्जी एफिशिएंट: नॉर्मल हीटर के मुकाबले ये हॉट एंड कोल्ड AC कम बिजली का कम खर्चा लेते हैं। और कमरे को जल्दी से गर्म (Summer and winter air conditioning system difference)कर देते है। ये न सिर्फ बिजली की बचत करते हैं बल्कि आप हॉट एंड कोल्ड AC आपके लंबे समय तक यूज के लिए किफायती साबित होते हैं।
जाने नॉर्मल AC से कैसे है बिलकुल अलग
नॉर्मल AC सिर्फ कूलिंग देने के लिए होता है, जबकि हॉट एंड कोल्ड AC में हीटिंग का विकल्प भी होता है। हॉट एंड कोल्ड AC ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट होते हैं और इन एसी को चलाने में बिजली का खर्चा भी कम आता है। सर्दियों में रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ती, AC ही आरामदायक तापमान बनाए रखता है। हॉट एंड कोल्ड AC एक ऑल-सीजन समाधान प्रदान करता है, जो कि नॉर्मल AC और रूम हीटर का संयोजन है।