Movie prime

iPhone 15 और 15 प्लस की कीमत हुई धड़ाम, यहां चेक करें डील्स 

iPhone 15 Discount : हाल ही में अगर आप न्यू फोन खरीदने(iPhone 15 smart phone) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही  लाएं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन पर ग्रेट रीपब्लिक डेज शुरू हो गई हैं। यहां से आप एपल ब्रांड के तगड़े स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं खबर में। 
 
iPhone 15 और 15 प्लस की कीमत हुई धड़ाम, यहां चेक करें डील्स 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी कम कीमत में  नया आईफोन(iPhone 15 discount) खरीदना चाहते हैं तो अमेंजन आईफोन यूजर्स के लिए खुश खबरी लेकर आया है। यह भी जान ले कि अमेजन की Great Republic Day Sale शुरू हो  गई है। सेल में ग्राहकों को आईफोन 15 और 15 प्लस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप फोन कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। साथ ही आपको यहां से एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

   ये भी पढ़ें-  3 लाख में खरीदें Maruti की धाकड़ गाड़ी, एक साथ 7 लोग कर सकेंगे सफर


Apple iPhone 15


सेल के चलते ये फोन आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। इसे आप सिर्फ 56,999 रुपये में खरीद (iPhone 15 Plus price drop)सकते हैं।  यानी फोन पर सीधे 34 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर(Apple iPhone 15 ke features) भी मिल जाएंगे।  बता दें कि एप्पल ने 2023 में iPhone 15 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अब ये सेल में बेहद कम दाम में बेचा जा रहा है।

 

आईफोन 15 पर एक्सचेंज ऑफर 


 इतना ही नहीं फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है। SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ डिवाइस पर 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा डिवाइस(Amazon iPhone deals) पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर में आप 46,100 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि ये डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। यानी अगर आपके फोन की कंडीशन अच्छी होगी तो आपको इसकी वैल्यू भी अच्छी मिल सकती है।

Apple iPhone 15 Plus की कीमत 


इस सीरीज का प्लस वैरिएंट भी इस सेल में बंपर (iPhone 15 sale price)ऑफर मिल रहा है। ये आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल जाएगा। वहीं फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने इसे  89,900 रुपये में लॉन्च किया था । अब आप इसे सिर्फ 71,900 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। ऐसे में ये डील बेस्ट बन जाती है। फोन की स्क्रीन भी बेहद मस्त और काफी शाानदार है। कम कीमत में इसमें आप लोगो को कई शानदार फीचर भी मिल सकते हैं।   अगर आप AI फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो आपको iPhone 16 सीरीज भी आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस कीमत में ये फोन भी आप लोगो के लिए बेस्ट है।  


कब शुरू होगी Great Republic Day Sale 2025 


अमेजन की Great Republic Day Sale 2025 अभी प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव है। जबकि स्पेशल सेल 13 जनवरी, 2025 यानी आज दोपहर 12 बजे से सभी ग्राहकों  के लिए लाइव हो जाएगी। Amazon Great Republic Day Sale में पॉपुलर मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, Amazon डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी भारी छूट मिल जाएगी।  सेल के दौरान एक बार फिर आईफोन्स भी ग्राहकों को सस्ते दाम में खरीदने को मिल जाएगें।